कच्चा पपीता यदि आप खाते हैं तो जान लीजिए कितने फायदे और नुकसान

bholanath biswas
0


 कच्चा पपीता यदि आप खाते हैं तो जान लीजिए कितने फायदे और नुकसान 


 कच्चा पपीता खाने से हमारे शरीर में वह फायदे हैं कि आप जानकर खुश हो जाएंगे और पपीता खाने से क्या है नुकसान इस बारे में भी बताएंगे विस्तार से जानने के लिए दोस्तों आप हमारे साथ बने रहिए । नमस्कार दोस्तों हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । दोस्तों अगर आपका घर में थोड़ा बहुत जगह बचा है पेड़ पौधे लगाने के लिए तो पपीता का पेड़ अवश्य लगाइए । क्योंकि पपीता मैं अमृत का भंडार पाया जाता है यह गुण का भंडार है दोस्तों हमारे शरीर के लिए फायदे ही फायदे करते हैं । 



 

  • Health tips

दोस्तों बाजार में पपीता हमेशा सस्ता के भाव में ही बिकता है आप इसे हर रोज सब्जी बना कर खा सकते हैं । दोस्तों पपीता का सब्जी इतना स्वादिष्ट नहीं लगता है लेकिन आपका शरीर के लिए विभिन्न फायदे करते हैं जो आप सोच भी नहीं सकते । यदि आपको सब्जी बनाकर खाने में स्वादिष्ट नहीं लगता है तो थोड़ा सा सरसों तेल में भूनकर चावल के साथ खाएं इससे भी आपका शरीर में बहुत ही फायदे करेंगे ।



दोस्तों चलिए सर्वप्रथम हम लोग जान लेते हैं कि पपीता में कितने प्रकार के पोषक तत्व पाया जाता है ।



मात्रा प्रति 100 g



कैलोरी (kcal) 42

कुल वसा 0.3 g 

संतृप्त वसा 0.1 g 

कोलेस्टेरॉल 0 mg 

सोडियम 8 mg 

पोटैशियम 182 mg 

कुल कार्बोहायड्रेट 11 g 

आहारीय रेशा 1.7 g 

शक्कर 8 g 

प्रोटीन 0.5 g 

विटामिन सी 60.9 mg कैल्सियम 20 mg

आयरन 0.3 mg विटामिन डी 0 IU

विटामिन बी६ 0 mg विटामिन बी१२ 0 µg

मैग्नेशियम 21 mg 



दोस्तों आप देख लिए हैं कि प्रति १०० ग्राम पपीता के अंदर कितने पोषक तत्व एवं विटामिन पाया जाता है । यदि इसका फायदे आप देखेंगे तो हमारे लिए पपीता जबरदस्त फायदे हैं । इसका सेवन आप हल्का भोजन करने के बाद ही करें । दोस्तों सुबह ब्रेकफास्ट करने के बाद कच्चा पपीता का सेवन करें । इससे आपके लिए जबरदस्त बेनिफिट मिलेगी यदि आपके शरीर कमजोर हैं तो रोजाना सेवन करें । इससे आपके शरीर में कमजोरी को दूर करेंगे और जबरदस्त ताकत आएंगे ।

कच्चा पपीता भोजन करने के बाद खाने से आपके पाचन शक्ति क्रिया जबरदस्त काम करता है । यदि किसी व्यक्ति के लिवर कमजोर है तो रोजाना कच्चा पपीता का सेवन करें एवं सब्जी बना कर खाएं । इससे लिवर को कमजोरी से बचाता है और किडनी को भी स्वस्थ रखता है । 


दोस्तों यदि किसी व्यक्ति के ब्लड शुगर है तो रोजाना पपीता के सेवन करें इससे ब्लड शुगर को नियंत्रण कर सकता है । 


दोस्तों अगर किसी व्यक्ति के आंखों में रोशनी कमजोरी है तो ऐसे में रोजाना पपीता का सेवन करें । इससे आंखों की रोशनी तेज करने में बहुत ही मददगार है । 


दोस्तों यदि आपका सुबह सुबह पेट साफ होने में समस्या आ रहा है तो प्रतिदिन पपीता का सब्जी बना कर खाएं । इससे आपका समस्या दूर हो जाएगा । बाबासीर जैसी बीमारी व्यक्ति के लिए पपीता की सब्जी खाना अनिवार्य है ।


दोस्तों आपको तो पता ही होगा कि जिस चीज में फायदे हैं तो उनमें नुकसान भी है । लेकिन हमारे लिए पपीता क्या नुकसान कर सकता है तो चलिए जानते हैं ।


दोस्तों पपीता अधिक खाने से डॉक्टर के अनुसार पुरुष शक्ति कमजोर हो जाता है क्योंकि पपीता में मौजूद बेंज़िल आइसोथायोसाइनेट है जिसमें शुक्राणु का जन्म होना धीरे धीरे कम हो जाता है । इसलिए दोस्तों पपीता का सेवन प्रतिदिन 50 ग्राम तक ही करें इससे आपके लिए बहुत ही बेनिफिट मिलेगी ।


दोस्तों गर्भवती महिला को कच्चा पपीता खाने से बचना चाहिए । क्योंकि कच्चा पपीता खाने से गर्भपात होने का संभावना ज्यादा होता है । अगर आप पके हुए पपीता ख रहे हैं तो आपके लिए ज्यादा खतरा नहीं है पके हुए पपीता आप अल्प मात्रा में सेवन कर सकते हैं । 


दोस्तों अगर आपके शरीर में किसी भी प्रकार के एलर्जी है और पपीता खाने के बाद एलर्जी का दर्शन हो रहा है तो पपीता खाना वर्जित करिए । क्योंकि पपीता सेवन से एलर्जी का असर हो सकता है ‌। 

अच्छे शारीरिक स्वास्थ्य की 8 विशेषताएं 

हेल्थ केयर टिप्स इन हिंदी

अच्छे स्वास्थ्य के लिए क्या करना चाहिए

सेहत से जुड़े घरेलू नुस्खे

स्वास्थ्य संबंधी बातें

शारीरिक स्वास्थ्य का महत्व

अच्छा स्वास्थ्य क्या है

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply