ब्रह्मचारिणी माता का प्रभावशाली मंत्र जप करते ही होगा मनोकामना पूरी

 

मां ब्रह्मचारिणी
मां ब्रह्मचारिणी

ब्रह्मचारिणी माता का मंत्र 

जो व्यक्ति अपने ईश्वर प्रति विश्वास रखते हैं उन्हें कोई भी रास्ता कुछ भी करने से बहुत ही सरल हो जाता है और वही भक्तों को जल्दी कृपा भी मिलती हैं जिन्हें ईश्वर प्रति विश्वास रखकर माता की उपासना करते हैं ।


हर व्यक्ति को पापों से दूर रहना है तो देवी देवताओं की उपासना करना भी जरूरी है क्योंकि उपासना करने से इंसान के मन की सोच पूरी तरह बदल जाते हैं और पाप करने से दूर रहते हैं ।


देवी देवताओं की उपासना करने से अपने मनोकामना अवश्य पूरी होती हैं पर भक्ति के साथ करना चाहिए ।

👇

जानिए देवी ब्रह्मचारिणी की उपासना कैसे की जाती है ?


👉माँ दुर्गा  का यह दूसरा स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी अनन्तफल देते हैं अपने भक्तों को । 

इनकी उपासना से मनुष्य में तप, त्याग, वैराग्य, सदाचार, संयम की वृद्धि प्राप्त होती है। 

👉भक्तों के जीवन कठिन से कठिन संघर्षों में भी उसका मन कर्तव्य-पथ से विचलित कभी नहीं होता ।


👉माँ ब्रह्मचारिणी की कृपा से किसी को भी सर्वत्र सिद्धि और विजय की विजयन ने बहुत सरल होती है। दुर्गा पूजा के दूसरे दिन इन्हीं के स्वरूप की उपासना की जाती है। 

👉इस दिन साधक का मन ‘स्वाधिष्ठान ’चक्र में शिथिल होता है। इस चक्र में अवस्थित मनवाला योगी उनकी कृपा और भक्ति बहुत ही आसानी से प्राप्त करता है।


👉दुर्गा माता पूजा के द्वितीय दिन ऐसी कन्याओं का पूजन किया जाता है कि जिनका विवाह तय हो गया है लेकिन अभी तक उसकी शादी नहीं हुई है। इन्हें अपने घर बुलाकर पूजन के पश्चात भोजन कराकर वस्त्र, पात्र आदि भेंट के स्वरूप दे सकते हैं।


उपासना कैसे करें


भक्तों की उपासना से ब्रह्मचारिणी मा प्रसन्न होकर अपने भक्तों को बहुत ही आसानी से कृपा करते हैं मन देवी के चरणों में अर्पित करें और भक्ति श्रद्धा से आराधना करें ।


 👉सभी भक्तों  के लिए आराधना योग्य यह श्लोक बहुत ही सरल और स्पष्ट है। माँ जगदम्बे की भक्ति पाने के लिए इसे कंठस्थ कर नवरात्रि में द्वितीय दिन इसका तन मन से जप करें।


मंत्र


👉या देवी सर्वभू‍तेषु माँ ब्रह्मचारिणी रूपेण संस्थिता।

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।🙏🙏🙏


इसका अर्थ यह है 🙏माँ! सर्वत्र विराजमान और ब्रह्मचारिणी के रूप में प्रसिद्ध जगदंबे माते मेरा बार-बार प्रणाम है।🙏



मां ब्रह्मचारी कि उपासना करने वाले भक्तों के संसार में जो भी कष्ट दरिद्रता है सभी दूर होते हैं कहा जाता है कि मां की उन भक्तों पर सदैव नजर रखते हैं  ।

प्रिय मित्रों यह तो आपके लिए छोटा सा जानकारी अगर हमारे यह जानकारी से आपको पसंद आया तो कमेंट करके अवश्य बताइए और हमारे साथ जोड़ने के लिए सब्सक्राइब करें इसी प्रकार जानकारी प्राप्त करते रहिए धन्यवाद ।


Post a Comment

Previous Post Next Post