ज्योतिष उपाय टोटके : शनि देव को अगर खुश कर लिया तो हर काम में सफलता

bholanath biswas
0

 

Mantra

ज्योतिष उपाय टोटके : शनि देव को अगर खुश कर लिया तो हर काम में सफलता, शनि देव को तुरंत खुश कैसे करें ?

भगवान शनि देव के नजरों से कैसे बचें और शनि को तुरंत खुश कैसे करें जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए मित्रों नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । दोस्तों डरिए मत भगवान शनिदेव उन्हीं को दंड देते हैं जो बुरे काम करते हैं आप अगर सही काम करेंगे तो आप पर भगवान शनिदेव की कृपा दृष्टि सदैव बने रहेंगे  ।

अधिकांश लोग भगवान शनि के नजर से बचना चाहते हैं परंतु उन्हें यह पता नहीं होता की किस नियम अपनाएं और क्या करने से भगवान शनि देव के नजर से  बच सकते हैं।  ज्यादातर लोग अमीर होने के लिए दिन रात सपने देखते हैं अपने अमीर होने के लिए । अमीर बनने के लिए कुछ लोग गलत कदम भी उठाते है उन्हें सफल भी प्राप्त होती है ।ऐसे गलत कर्म करने वाला कोई भगवान शनिदेव की नजर पड़ते हैं और उनके नजर से कोई नहीं बच सकते हैं ।

दोस्तों अगर आप अपने मार्ग पर सही कर्म करते जा रहे हैं तो आपके आने वाले दिन में भगवान शनिदेव की कृपा हमेशा बने रहेंगे उन से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है अपने मन में भक्ति और श्रद्धा के सभी मनुष्य के मन में प्रेम भाव बनाए रखें  । भगवान शनि देव न्याय की भगवान है अपने भक्तों पर अन्याय होने नहीं देते हैं ।

आप तो जानते हैं कि भगवान शनिदेव की नजर पड़ने से उसकी क्या हालत हो सकती हैं इसलिए ऐसा कर्म करें और ऐसा नियम से चले ताकि भगवान शनिदेव आप पर नजर ना दे । 


ज्योतिष उपाय टोटके :


यह भी बात है यदि भगवान शनिदेव की कृपा आप पर बरसे तो आप मालामाल हो जाएंगे । लेकिन शनिदेव की नजर से बचना है आज हम आपको वह मंत्र बताएंगे जो आप भगवान शनिदेव की नजर से हमेशा के लिए बचे रहेंगे और भगवान शनिदेव आप पर ऐसी कृपा करेंगे कि आप के संसार में सुख समृद्धि बढ़ेगी  आर्थिक व्यवस्था बढ़ेगी ।

बस अपने मन में भक्ति और श्रद्धा से इस मंत्रों का शाम के वक्त जप करें भगवान शनि देव के सामने ।


👉ध्यान रहे किसी भी बुरा काम में दखल अंदाज नहीं देना,

👉 झूठ का सहारा नहीं लेना 👉जितने हो सके सच्चाई मन से अपने काम से लगा रहना चाहिए ।

 यदि आप इस नियम अनुसार चल सकते हैं तो शायद आपके लिए बहुत ही आसान होगा भगवान शनि देव की कृपा पाने की ।

इस मंत्रों का ध्यान रखकर आदत बना लीजिए जब भी भगवान शनिदेव की मूर्ति देखेंगे कहीं भी तो इस मंत्रों का जाप अवश्य करें । और शाम के वक्त भगवान शनिदेव के सम्मुख होकर इस मंत्र का प्रतिदिन जाप करें यदि आप ऐसे करते हैं तो शायद भगवान शनिदेव की नजर आपके तरफ कभी नहीं पड़ेंगे । 

इस मंत्रों आप तभी जाप करें जब आपके शरीर शुद्ध हो यानी गंगा पानी से नहा धोकर इस मंत्रों का 10 हजार बार जब करें हिंदू संस्कृति के अनुसार गंगा पानी से नहाने से इंसान के शरीर पवित्र हो जाते हैं और उनकी मन भी बदल जाते हैं । यदि आप प्रतिदिन गंगा जल से नहा नहीं सकते हैं तो कम से कम गंगा पानी अपने पर थोड़ा सा लेकर छिड़काव करें और फिर भगवान शनि देव के सम्मुख बैठकर इस मंत्र का जाप करें । इससे तुरंत भगवान शनिदेव खुश हो जाएंगे ।


शनि बीज मन्त्र


ॐ प्राँ प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः ॥

छोटे लेकिन अचूक टोटके

लाल किताब के सिद्ध 25 टोटके और उपाय


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply