लाल किताब के रामबाण उपाय: कर्ज,आकस्मिक संकट, दुर्घटना से छुटकारा

bholanath biswas
0


लाल किताब भविष्यवाणी



लाल किताब के रामबाण उपाय एक बार आजमाकर देखें 


 लाल किताब के अनुसार बहुत सारे उपाय हैं जहां आपके जीवन सफल की रास्ता और ले जाता है । लेकिन आज मैं आपको लाल किताब के कुछ ही उपाय बताएंगे जहां रामबाण जैसे काम करने वाले हैं। लाल किताब के उपाय आज से नहीं प्राचीन काल से चले आ रहे हैं । कई लोग इसे अपना कर अपने जीवन सफल बनाया है तो मित्रों आपका भी जीवन सफल बनेंगे बस भक्ति और श्रद्धा के साथ इस उपाय को अपनाएं जहां रामबाण जैसे काम करने वाले हैं । 


 लाल किताब में वास्तु शास्त्र से उपाय बताया गया है जो व्यक्ति अपने और अपने परिवार की कल्याण चाहते हैं तो ऐसे उपाय को अपनाने से परिवार का कल्याण होता है तो चलिए जानते हैं लाल किताब के अनुसार आप को क्या करना होगा ।


प्रतिदिन सुबह हो या फिर शाम को हनुमान मंदिर जाएं हनुमान चालीसा पढ़ें । प्रतिदिन सुबह नहा धोकर पीपल को जल चढाएं। अगर आपके समर्थ है तो हनुमानजी को चोला चढ़ाएं। हनुमान के मंदिर प्रतिदिन नहीं जा सकते हैं तो प्रति मंगल, गुरु और शनिवार के दिन अवश्य जाएं। मंदिर के वृद्ध पुजारी या शिक्षक को पीले रंगों का वस्त्र, धार्मिक पुस्तक या पीले खाद्य पदार्थ दान अवश्य करें । 


आप एकादशी के दिन, प्रदोष या गुरुवार का व्रत पालन अवश्य करें। पीले वस्त्रों धारण करें। प्रतिदिन अपने माथे पर केसर या हल्दी का तिलक लगाएं। नाभि पर घी लगाएं और गुरुवार के दिन नमक न खाएं। 


अपने या दूसरों के प्रति कटु वचन न बोलें, छल कपट ना करें । मुंह से गाली न निकालें सदैव प्रेम से बात करें, गृहकलह से बचें। मन में बुरे खयाल न लाएं हमेशा दूसरे की भलाई सोचते रहे। इसके लिए घर में प्रतिदिन सुबह और शाम को  कपूर एवं गूगल का धूप जलाएं। 

किसी अच्छे दिन देखकर अपने नाक और कान छिदवाएं आपके पास जितने समर्थ है उतना गुरुवार के दिन गुरु का दान कर दें। नाक में चांदी का तार 43 दिन तक लगाकर रखें और कान में भी सोने का तार लगाई ।

 

घर में 10 वस्तुएं अवश्य रखें


 १ चांदी से बना ठोस हाथी । 

२ पत्थर की घट्टी, 

३ पीतल-तांबे के बर्तन,

 ४ मिट्टी के बर्तन में शहद,

५  काला सुरमा,

 ६ चांदी की डिब्बी जिसमें पानी भरा हो,

 ७ काला सुरमा,

८ देशी गुड़, 

९ चांदी का एक चौकोर टुकड़ा 

१० हनुमानजी का चित्र या मूर्ति।


शनि देव के विरुद्ध कोई भी कार्य न करें, जैसे परस्त्रीगमन, शराब पीना, ब्याज का धंधा करना और किसी मनुष्य या प्राणी को सताना , शनि देव की कृपा आप पर हमेशा बने रहेंगे यदि आप ११बार छाया दान कर सकते हैं । 

 

वृक्ष, चींटी, पक्षी, गाय, कुत्ता, कौवा, कछुआ, मछली, वृद्ध, अनाथ, कन्या, अशक्त मानव आदि प्राणियों के अन्न-जल की व्यवस्था करने से इनकी हर तरह से दुआ मिलती है और इनकी दुआ से आपके जीवन में और रंग लेकर आएंगे कि आप के सोच के बाहर । अत: इन सभी को अन्न और जल देते रहने से पितृदोष, राहु-केतु दोष, शनि दोष, शुक्रदोष आदि दोष तो दूर होते ही हैं साथ ही व्यक्ति कर्ज, आकस्मिक संकट और दुर्घटना से भी बचा रहता है।

मुझे उम्मीद है कि आप और आपके परिवार के कल्याण हेतु लाल किताब के इन नियमों को पालन अवश्य कर सकते हैं । प्रिय मित्रों और भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए जानकारी प्राप्त कर सकते हैं यहां प्रतिदिन अपडेट दिया जाता है प्रिय मित्रों पूरे पोस्ट को पढ़ने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद आपका दिन शुभ हो ।

रविवार धन प्राप्ति के उपाय

लक्ष्मी प्राप्ति के घरेलू उपाय

राशि के अनुसार धन प्राप्ति

शुक्रवार को धन प्राप्ति के उपाय

शनिवार को आकस्मिक धन लाभ के उपाय

घर में धन प्राप्ति के उपाय

लाल किताब में धन प्राप्ति के उपाय

नवरात्रि में लक्ष्मी प्राप्ति के उपाय

धन प्राप्ति के लिए मंत्र

प्रसिद्ध होने के उपाय

आर्थिक समृद्धि के उपाय

धन चाहिए

धन हानि रोकने के उपाय

अचानक धन मिलने के संकेत

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply