राम सेतु का निर्माण कैसे किया था ? जानिए
राम सेतु का निर्माण कैसे किया था जानिए हमारे साथ मित्र नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । रामायण में यह उल्लेख है कि माता सीता को जब रावण ने हरण किया था तो भगवान श्री राम ने माता सीता को वापस लाने के लिए रावण का वध किया था और उसी समय भारत से श्रीलंका तक राम सेतु का निर्माण किया था । इस बात को पुष्टि करने के लिए अमरीका की वैज्ञानिक ने दिन रात मेहनत करके पता लगाया था और फिर उन्हें सबूत मिल ही गया। अमेरिका वैज्ञानिक के अनुसार 210000 साल पहले राम सेतु का निर्माण हुआ था ।
राम सेतु का निर्माण लगभग 5 से 6 दिनों के अंदर 1400 किलोमीटर संपूर्ण किया था । राम सेतु का निर्माण के लिए अहम भूमिका निभाई थी नल तथा नील उसके बाद वानर सेना की भी योगदान था । शास्त्र के अनुसार कहा जाता है कि जब तक राम सेतु का निर्माण नहीं हुआ तब तक भगवान श्रीराम ने व्रत रखे था ।
राम सेतु का निर्माण संपन्न होने के बाद रावण का वध किया । रावण का वध करने के बाद सीता माता को लंका से वापस लाने समय श्री राम ने रामसेतु को समुद्र के अंदर डूबा दिया जिससे कोई दुरुपयोग ना कर सके ।
और विस्तार से जानने के लिए इस वीडियो को अवश्य देखें ।
सभी देवी देवताओं के नाम क्या है विस्तार से जानिए
दुर्गा माता आपको जल्दी ही कृपा करेंगे बस एक बार यह काम कर लीजिए