हनुमान की 2 शक्तिशाली रक्षा मंत्र : जानें सिद्ध,प्रयोग कैसे करें

bholanath biswas
0



mantra tantra



हनुमान रक्षा मंत्र सिद्ध कैसे करें ?


हनुमान रक्षा मंत्र सिद्ध कैसे करें यदि आप ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आपनी कर्तव्य पालन करेंगे और जो भी आपको निचे नियम बताया गया है अगर आप भक्ति और श्रद्धा से पालन करेंगे तो हमें आशा है कि आप हनुमान का यह प्रभावशाली मंत्रों सिद्ध अवश्य कर सकते हैं । शायद आपको पता नहीं है कि हनुमान का रक्षा मंत्र जब तक सिद्ध नहीं होंगे तब तक यह मंत्र आपके पास काम में नहीं लगेंगे । वर्तमान कलियुग है इस युग में किसी भी मंत्रों का सिद्ध करना इतना आसान नहीं है, हां यदि आपके मन में विश्वास और लगन है तो बिल्कुल कठिन नहीं होंगे किसी भी मंत्रों का सिद्ध करना । परंतु इसके लिए आपको जानकारी होना बहुत ही आवश्यकता है । कौन मंत्र कैसे सिद्ध किया जाता है और उसे प्रयोग कैसे किया जाता है । दोस्तों आज हम आपको जो भी हमारे वेबसाइट में बताने जा रहे हैं शायद ही किसी और वेबसाइट में आपको ऐसे जानकारी नहीं मिलेंगे । हमें आशा है जो भी यहां जानकारी बताया गया है आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाले हैं ।


यदि कोई व्यक्ति हनुमान रक्षा मंत्र सिद्ध कर लेते हैं तो उनके जीवन में कोई चीज का कमी नहीं होते हैं । जो व्यक्ति हनुमान रक्षा मंत्र का सिद्ध कर लेते हैं उनके जीवन में किसी भी बाधा उत्पन्न नहीं होती हैं, और तो और ऐसे व्यक्ति का शत्रु भी नहीं होते हैं । अगर ऐसे व्यक्ति को शत्रु करने के लिए कोई भी व्यक्ति सोचते भी है तो तुरंत उसका परिणाम मिल जाता है । दोस्तों हनुमान रक्षा मंत्र ये कोई मामूली मंत्रों नहीं है । इस मंत्र में बहुत ही प्रभावशाली उर्जा भक्तों के शरीर में समाहित होते हैं । जिससे स्वयं हनुमान जी ऐसे भक्तों को रक्षा करते हैं । 


गुप्त हनुमान मंत्र,

हनुमान रक्षा कवच मंत्र,

सर्व कार्य सिद्धि हनुमान शाबर मंत्र,

हनुमान कवच मंत्र,


तो चलिए जानते हैं आप हनुमान रक्षा मंत्र कैसे सिद्ध कर सकते हैं 


सर्वप्रथम एक ऐसा स्थान चुनें जहां आप अकेले हो एकांत स्थान में आपको हनुमान रक्षा मंत्र का जप करना होगा हनुमान रक्षा मंत्र का जप करने से पहले अपने स्थान को अच्छे से साफ सुथरा कर ले और गंगा पानी से शुद्ध कर ले । यह काम आपको किसी भी मंगलवार से शुरुआत करना होगा । हनुमान जी का एक फोटो रखें और अगरबत्ती फोटो के सामने जलाए । आप उत्तर दिशा या पूर्व दिशा मुंह करके बैठ सकते हैं उसके बाद बृहस्पति ग्रह यानि बृहस्पति गुरू को आमंत्रित करें और उनसे अनुमति ले ।  बृहस्पति गुरुदेव आप सबका गुरु है मनुष्य से लेकर देवी देवता भगवान सभी का गुरु है आपसे हम अनुमति मांगते हैं कि आज से हनुमान रक्षा मंत्र सिद्ध करने जा रहे हैं तो आपसे हम अनुमति मांगते हैं । यदि आप दीक्षा मंत्र प्राप्त किए हैं तो गुरु का मंत्र 3 बार जाप करें उसके बाद आप अपने मन ही मन में बृहस्पति गुरु को आप अनुमति ले सकते हैं । प्रिय मित्र मैं आप को बता देना चाहते हैं यदि आप अभी तक गुरु दीक्षा मंत्र प्राप्त नहीं किए हैं तो यह मंत्र आप कभी भी सिद्ध नहीं कर सकते हैं सर्वप्रथम आप गुरु दीक्षा मंत्रों ग्रहण कीजिए इससे आप कोई भी काम में सफल हो सकते हैं और यह मंत्र भी सिद्ध कर सकते हैं । उसके बाद यह मंत्र आप निरंतर जप करें मंगलवार से शुरुआत करें जब तक आप बैठकर इस मंत्र का सही उच्चारण करके जाम करेंगे तो आपको बहुत ही अच्छा सुखमय अनुभव होगा और आपके भीतर एक सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव होंगे । जिससे आप खुद समझ सकते हैं इस मंत्रों को कब तक सिद्ध कर सकते हैं । सिद्ध होने के बाद आप इस मंत्र का प्रयोग खुद ही कर सकते हैं जब भी कोई दुर्घटना हो या कोई भी संकट आ रहे हैं तो इस मंत्र का प्रयोग करें तुरंत असर होगा ।



अज्जनागर्भ सम्भूत कपीन्द्र सचिवोत्तम।

रामप्रिय नमस्तुभ्यं हनुमन् रक्ष सर्वदा।।


मित्रों यदि आपके परिवार में कोई भी व्यक्ति बीमारी से ग्रस्त है तो उनके लिए हनुमान का यह महा शक्तिशाली मंत्र का जाप करना अनिवार्य है । शास्त्र के अनुसार यदि कोई व्यक्ति लंबे दिनों से बीमारी से जूझ रहे हैं तो नीचे बताया गया है इस मंत्र का जाप सुबह शाम दोपहर हमेशा करें । इससे बीमारी ग्रस्त व्यक्ति धीरे-धीरे स्वस्थ होंगे आर हनुमान की कृपा प्राप्त होंगे । 


हनुमान अंगद रन गाजे।

हांके सुनकृत रजनीचर भाजे।।

नासे रोग हरैं सब पीरा।

जो सुमिरै हनुमत बल बीरा।।

यह आपके लिए जो भी जानकारी बताया गया है आप समझ गए होंगे यदि कोई भी लेख समझने में समस्या हो रहे हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट अवश्य करें आपका समस्या का समाधान हम लोग जरूर करेंगे । आज के लिए बस इतना ही तब तक के लिए आप सुरक्षित रहें स्वस्थ रहिए आपका दिन शुभ हो मंगलमय हो ।


मन में सोच कर वशीकरण

फोटो वशीकरण टोटके

वशीकरण टोटका

35 सेकंड में वशीकरण

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply