भगवत गीता का ये 10 ज्ञान की बातें जान गया, तो आप जीना सीख जायेगें

bholanath biswas
0
भगवत गीता



भागवत गीता का यह है सबसे अच्छा ज्ञान


श्रीमद्भागवत गीता के ज्ञान जाने हमारे साथ मित्र नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । श्रीमद्भागवत गीता भारतीय धर्म और दर्शन का एक महत्वपूर्ण ग्रंथ है जो महाभारत के भीतर स्थित है। इस ग्रंथ में अर्जुन और कृष्ण के बीच हुए संवाद को बताया गया है। यह ग्रंथ धर्म, जीवन और ज्ञान के संबंध में अनेक महत्वपूर्ण संदेश देता है।


श्रीमद्भागवत गीता के ज्ञानों में से कुछ महत्वपूर्ण हैं:

1) कर्मयोग: गीता का मूल संदेश कर्मयोग है, जो व्यक्ति को कर्म में लगने और उससे फल की चिंता नहीं करने का संदेश देता है।

2) धर्म: गीता में धर्म का मतलब अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना है।

3) ज्ञान: गीता में ज्ञान का संदेश व्यक्ति को आत्मज्ञान प्राप्त करने का है। इससे व्यक्ति अपने असली स्वभाव को पहचानता है और उसे प्राप्त करता है।

4) भक्ति: गीता में भक्ति का संदेश व्यक्ति को दिव्यता की ओर ले जाता है। भक्ति व्यक्ति को भगवान के प्रति प्रेम की ओर ले जाती है और उसे मुक्ति की ओर ले जाती है। 

5) इस कलयुग में जो लोग पर्याप्त बुद्धिमान है यह भगवान की उनके पार्षदों सहित संकीर्तन योग द्वारा पूजा करेंगे ।

6) जिस प्रकार मनुष्य पुराने वस्त्रों को त्याग कर नया वस्त्र धारण करता है, ठीक उसी प्रकार आत्मा पुराने तथा व्यर्थ के शरीरों को त्याग कर नवीन भौतिक शरीर धारण करता है ।

7) प्रत्येक व्यक्ति इस भौतिक शरीर रूप रथ पर आरुढ है और बुद्धि इसका सारथी है । मन लगाव है तथा इंद्रियों घोड़े हैं।  इस प्रकार मन तथा इंद्रियों की संगति से यह आत्मा सुख या दुख का भोक्ता है।



8) संसार के सारे भौतिक कार्यकलाप प्रकृति के 3 गुणों के अधीन सम्पन्न होते हैं । यद्यपि प्रकृति के तीन गुण परमेश्वर कृष्णा से अद्भुत है ,फिर भी भगवान कृष्ण उनके अधीन नहीं होते हैं ।


9) कम बुद्धि वाले व्यक्ति देवताओं से अनुग्रह पाने की आशा करते हैं और ऐसी वस्तुएं प्राप्त करते हैं ,जो अस्थाई होती हैं और मृत्यु के समय समाप्त हो जाती हैं । वास्तव में यह सारे लाभ भगवान धरा ही प्रदान किए जाते हैं ।


10) योग में सिद्ध योगी अपने शरीर को त्यागने के स्थान तथा समय की व्यवस्था कर सकते हैं और  मनुष्य का इस पर कोई वश नहीं होता है ।


संकट के समय क्या करना चाहिए?

हम सभी मनुष्य के जीवन में संकट आते रहते हैं । मगर कुछ संकट ऐसे हैं कि लोगों को सबक सिखाता है और सही रास्ते पर जाने की सीख मिलती है । जो लोग जानबूझकर गलत रास्ते में चले जाते हैं उन्हें दंड तो जरूर मिलती है, संकट घेर लेते हैं तब उसे कोई रास्ता दिखाई नहीं देते हैं क्या करें।

दुर्गा माता की Powerful 9 मंत्रों क्या है ?

1. सर्वकल्याणकारी मंत्र सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके। शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोस्तुते॥

इच्छापूर्ति महाशक्तिशाली मंत्र - का प्रयोग कैसे करें

प्रतिदिन सुबह उठकर नीचे बताया गया इस मंत्रों का पूर्व दिशा में मुंह करके बैठ कर 21 बार जप करें

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply