Bhagwat Geeta Gyan : मनुष्य का जन्म लेने का उद्देश्य क्या है ? जानें

bholanath biswas
0
Bhagwat Geeta Gyan :


Bhagwat Geeta Gyan:


क्या अपने आप को कभी जानने की कोशिश किये हैं कौन हैं आप क्यों आए हैं किसके लिए आए हैं एक बार अपने आप को कभी पूछा मैं कौन हूं ?

शायद आपके पास इतने सारे सवाल के जवाब ढूंढने की वक्त ना हो मगर एक बार जानने की जरूर कोशिश करें । यदि आप ईश्वर पर भरोसा करते हैं तो दोनों हाथ जोड़कर उनसे पूछे की मैं कौन हूं इस सवाल का जवाब आपके पास है आप खुद ढूंढ सकते हैं ।


अगर कहीं घटनाएं हो जाती हैं तो वह बाद में एक इतिहास बन जाता है ठीक इसी प्रकार इंसान के शरीर अंत हो जाते हैं । मगर आपके शरीर में जो आत्मा है वह कभी अंत नहीं होते हैं वह तो एक निराकार है । दोस्तों नमस्कार आज हम लोग इसी टॉपिक पर बात करेंगे हम कौन हूं किसके लिए आया हूं ।



हम कौन हूं ?


 आपके शरीर को जो संचालन करते हैं वह है आत्मा शरीर में जो प्राण है वही है आत्मा जब तक शरीर जीवित है तब तक आपके आत्मा यानी आप जीवित हैं ।  यह शरीर को लेकर आप कुछ भी कर सकते हैं, मगर आपका शरीर किसी दुर्घटना से नष्ट हो जाए तो आप यानी आप का आत्मा उस पिंजरा से बाहर निकल जाते हैं यानी आपके शरीर से त्याग करना पड़ता है ।  आपके शरीर आत्मा दोनों ही अलग-अलग है । जैसे एक गाड़ी खुद ब खुद चल नहीं सकते हैं उसे चलाने के लिए किसी ड्राइवर की जरूरत पड़ती है और ड्राइवर जहां ले जाते हैं वही जाना पड़ता है उस गाड़ी को । ठीक उसी तरह आपका आत्मा जहां मन होते हैं वही आपके शरीर को ले चलते हैं । दोस्तों आत्मा कभी मरता नहीं है आत्मा तो अमर है आत्मा तो परमात्मा का अधीन है परमात्मा का आदेश से ही आत्मा चलते हैं । इसलिए हमें परमात्मा का सम्मान करनी चाहिए, उनकी आज्ञा का पालन करनी चाहिए । मनुष्य की जो उद्देश्य होते हैं उस उद्देश्य को पूरी करनी चाहिए । दोस्तों आप समझ गए होंगे आप कौन हैंआप एक आत्मा है परमात्मा का अधीन है । परमात्मा का आदेश अगर आप पालन करेंगे तो आपका ऐसा सुखी इंसान कोई हो ही नहीं सकते हैं ।


यह है माया की नगरी इस मायाजाल से निकलना बहुत मुश्किल हो जाते हैं । मैं किसके लिए आया हूं क्या करने आया हूं इतना सारा दौलत कमाता हूं किसके लिए ?


जब कोई इंसान मर जाते हैं तो उनकी सारे दौलत यहीं रह जाते हैं यह सब जानते हुए भी  इंसान इसी दौलत के लिए किसी कि प्राण तक ले लेते हैं । अगर आपका भीतर लालच है तो पाप करने में कतई आप पीछे नहीं हटेंगे इसलिए लालच को हमेशा त्याग देना चाहिए ।


हम किसके लिए आया हूं ?


दोस्तों हम तो ईश्वर की बंदा हूं, जिस तरह एक मूवी बनाने के लिए हर किसी को अपने अपने किरदार निभाना पड़ता है । ठीक इसी प्रकार हमें ईश्वर ने भेजा है अपने-अपने सही ढंग से ईमानदार से अपना किरदार को निभाने के लिए ।


दोस्तों जब किसी कारण के लिए हमें दुख आते हैं तो रोते हैं या फिर गुस्सा करते हैं । हमारे जीवन में दुख आते क्यों है आपको यह पहले समझना है, हम सभी के साथ जुड़े हुए होते हैं जिसके कारण हमें दुख आते हैं । दोस्तों जब हमें खुशी मिलती है तब किसी दूसरे कारण से ही खुशी मिलती है क्योंकि हम सभी के साथ जुड़े हुए होते हैं ।


भगवान श्री कृष्ण कहते हैं हम अकेले आए हैं मगर दूसरे के लिए आए हैं आपको यह बात समझाना बहुत जरूरी है । हमारे उद्देश्य है कुछ करने के लिए जहां परमात्मा का आदेश है और इसे समझने के लिए आपको गीता का ज्ञान लेना बहुत ही जरूरी है । दोस्तों आपको अच्छे से किरदार निभाता है लेकिन कहां- अपना माता-पिता की सेवा करना, अपना पत्नी एवं संतान की देखभाल करना, और फिर अपना कर्म को सही से करना । इससे बड़ा किरदार आपको और कहां मिलेंगे । सही ढंग से अगर आप अपने किरदार को निभाया तो आपके जैसे महान व्यक्ति कोई हो ही नहीं सकते हैं । दोस्तों जब आप घर छोड़कर कहीं भी चले जाते हैं तो क्या आपको पता है, आपके लिए आपके परिवार इंतजार करते हैं जब तक आप घर पर लौटेंगे नहीं तब तक उनका चैन नहीं । बसआपका उद्देश्य पूरा जब हो जाता है तो अपने घर आ जाते हैं और आपके घर आने से आपके परिवार कितना खुशी होती है यह बात जुबां पर नहीं ला सकते हैं । बहुत ऐसे मनुष्य है जो अपना कर्तव्य को कभी नहीं समझते हैं । ना तो अपना माता-पिता की सेवा करते हैं और ना ही अपना पत्नी पुत्र का परवाह है । ऐसे व्यक्ति के जीवन में कभी भी सुख चैन नहीं आएंगे जो व्यक्ति खुद के लिए सोचते हैं अपने माता-पिता का सेवा छोड़कर के दूसरे की बुराई करते हैं ऐसे व्यक्ति जीवन में कभी भी सुखी नहीं रह सकते हैं ।


भगवान श्री कृष्ण कहते हैं इंसान का सुख तब होंगे जब अपना कर्तव्य को सही से पालन करेंगे, परमात्मा का आदेश सही ढंग से पालन करेंगे तभी उस व्यक्ति का जीवन में सुख प्राप्त होगा । दोस्तों जब अपने ही लोगों की कष्ट देखते हैं तो आपको भी दुख होता होगा अगर आपके भीतर  ऐसे कुछ फिलिंग्स होते हैं तो फिर समझ जाइए आप बहुत एक ईमानदार इंसान है और आपका यहां आने का उद्देश्य मानव जाति कल्याण के लिए हैं । तो दोस्तों हमारे यह पोस्ट आपको कैसे लगा कमेंट करके जरूर बताइए और भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ इसी प्रकार बने रहिए आपका दिन शुभ मंगलमय हो ।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply