simple health tips for everyday living >> बवासीर को जड़ से खत्म करने के लिए कैसे करें अमरूद का उपयोग :- विस्तार से जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए मित्रों नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । बाबासीर एक ऐसा खतरनाक बीमारी है इंसान को सिर्फ तकलीफ नहीं देते हैं बल्कि शर्मिंदा भी करते हैं। जहां हम अपने दर्द को महसूस करते हैं परंतु किसी को बता नहीं सकता है। बवासीर होने से इंसान को हर चीज में तकलीफ होती है, ना तो सही से चल पाते हैं और ना ही अपने कर्म कर सकते हैं ऐसे में जिंदगी जीना बेकार लगने लागते है ।
दोस्तों क्या आपको पता है आज के वर्तमान जमाने में भयानक, भयानक बीमारी पेड़ पौधा से ठीक होते हैं । अगर आप बवासीर जैसी बीमारी से परेशान है तो बिल्कुल चिंता मत कीजिए । इतना दिन जो भी हुआ आपके लिए अच्छा नहीं होगा लेकिन जब आप हमारे वेबसाइट में आ ही गए हैं तो इस जानकारी से शायद आपको राहत मिल जाए वह भी बवासीर जैसी बीमारियों से । दोस्तों धरती पर कई प्रकार के बीमारियां है और ऐसी बीमारियों का इलाज पेड़ पौधा से भी करते हैं लेकिन उसकी पहचान आम इंसान के बस की बात नहीं है । इसके लिए वैद्य के पास ही जाना पड़ता है । हमारे यहां जो भी जानकारी आपको बताएंगे सभी वैद्य के अनुसार ही बताएंगे । आशा करते हैं आपको यह पोस्ट बहुत ही पसंद आएंगे आने वाले समय में आपका जो भी समस्या है सब दूर हो जाएंगे । तो चलिए आगे बात करते हैं ।
अमरूद एक ऐसा चमत्कारी पेड़ है जहां फल से लेकर पत्ते तक कई प्रकार बीमारीयों को दूर भगाने में सक्षम हैं , मगर यह जानकारी हर किसी को पता नहीं है । बवासीर ठीक करने में आप कई सारे उपाय अपनाया होगा लेकिन ठीक करने में असफल रहें । परंतु आज जो उपाय हम आपको बताने जा रहे हैं इस उपाय को एक बार करके जरूर देखिए ।
जिस व्यक्ति के बाबासीर के बीमारी है उस व्यक्ति के शरीर को हमेशा गर्मी से मुक्त रखना होगा और यह काम आप तभी कर सकते हैं जब आप प्रतिदिन अमरूद के फल सेवन करेंगे । जिस व्यक्ति के पेट हमेशा गर्म होते हैं उस व्यक्ति के बवासीर ठीक होने में संभव नहीं है क्योंकि बवासीर तभी दिखाई देता है जब आपका पेट गर्म होता है । पेट गर्म होने से ना तो आपका मल त्याग सही ढंग से होंगे और ना ही आपको भूख लगेंगे इससे पेट में गैस भी बनता है । पेट की गर्मी से मल मोटा होकर निकालते हैं जहां आपके बवासीर फटने का सबसे ज्यादा चांसेस होता है । इसलिए पेट गर्मी से बचना है तो प्रतिदिन सुबह सुबह नाश्ता करने के बाद कम से कम २५० ग्राम अमरूद का फल सेवन करना होगा । प्रिय मित्रों आप उस अमरुद को सेवन करें जिस अमरुद के अंदर लाल रंगों का होगा ।
वैद्य ऋषि के अनुसार : अमरूद सेवन करने से हमारे खून में हीमोग्लोबिन को बढ़ाता है । अमरुद में विटामिन सी, बी, कैल्शियम एवं आयरन मात्रा अधिक पाया जाता जिससे हमारे शरीर में कई प्रकार की बीमारियों को दूर करते हैं ।
अमरूद के पत्ते में भी बहुत कुछ तत्व पाया जाता है। अमरूद के पत्ते में बहुत ही फायदे हैं जिससे हमारे दांतों की मसूड़ों में खून निकालने में बंद करते हैं और मसूड़ों को मजबूत करने में सहायता करते हैं ।
चलिए अब आगे बात करते हैं बवासीर से छुटकारा पाने के लिएअमरूद को कैसे करें इस्तेमाल बवासीर से छुटकारा पाने के लिए अमरूद के पत्ते पीसकर उसमें एलोवेरा के जेल मिलाकर, जहां बवासीर के मस्सों हैं उसपर दो से तीन बार प्रतिदिन लगाएं इससे बवासीर से आप छुटकारा पा सकते हैं ।
मित्रों अगर आप बवासीर से परेशान हैं तो हमेशा पानी पीते रहिए । पानी पीने से भी शरीर गर्म होने से बचाता है मल त्याग करने में ज्यादा परेशानी नहीं होती है । इस समय सूखे भोजन कभी मत करिए , भोजन को पानी में हो या दाल में मिलाकर खाएं इससे मल त्याग करने में आसानी होता है ।