स्त्री के मन जानना चाहते हैं तो ये 5 तरीके से जानें,अधिकांश लोगों को नहीं पता

bholanath biswas
0

totke upay


स्त्री के मन को कैसे जानें ।


 स्त्री के मन को कैसे जाने किसी भी औरत की दिल की बात को कैसे समझे ? दोस्तों आज हम इसी टॉपिक पर बातें करेंगे नमस्कार दोस्तों हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । दुनिया में बहुत सी चीज ऐसी होती है जिसका पता आप बहुत ही आसानी से लगा सकते हैं लेकिन औरतों की या फिर लड़कियों की दिल की बात पता लगाना बहुत ही मुश्किल का काम होता है , लेकिन यह काम अगर आप लगन के साथ करते हैं तो नामुमकिन बिल्कुल भी नहीं होता है । तो आज हम इसी शादीशुदा औरत की मन की बातों को कैसे समझे शादीशुदा औरत की दिल की बातों को कैसे समझे या फिर लड़कियों की दिल की बातों को  कैसे समझे ? 


सबसे पहला पॉइंट के बारे में इशारों को देखो दोस्तों यह आसन तरीके दिल की बातों को पता लगाने का है तो सबसे पहले आपको यह जानकारी होना बहुत ही जरूरी है । क्या वह लड़की या औरत आपको लाइक करती है ,प्यार करती है  ? अगर आप यह बातें समझ गए होंगे कि आपको प्रेम करते हैं तो आप बड़ी आसानी से अपनेपार्टनर की दिल की बात समझ सकते हैं या फिर किसी औरत का भी दिल की बात समझ सकते हैं दोस्तों हम बात करते हैं । वह औरतें या लड़कियां ऐसे इशारे करेंगे की आपको देखते ही बार-बार आंखें से आपको देखते रहेंगे और इशारे करते रहेंगे जो कि उनके दिल की बात आंखों से ही कहते हैं । 


अगर आपको किसी से प्यार हो गया है तो उनके दिल के बात बड़ी आसानी से समझ सकते हैं ।  जैसे कि उनके साथ हमेशा समय देना पड़ता है ,उसके बाद कभी-कभी सच बात उगलने के लिए या फिर मान की बात को जानने के लिए झूठ भी बोलना पड़ता है । मन की बात को अगर आपको जानना है तो झूठ का सहारा लेने से कोई गुनाह नहीं होता । कभी-कभी हमें किसी चीज को असली या नकली क्या है देखने के लिए झूठ का सहारा भी लेना पड़ता है । किसी के मन में क्या है यह तो श्याम भगवान ही जानते हैं । अगर आप किसी लड़की का बात या किसी औरत के मन की बात को समझना चाहते हैं तो उनके साथ कभी-कभी झूठ बले । 


स्त्री के मन को कैसे जानें ।


1) झूठ कैसे बोले ? जैसे कि आपके साथ वह लड़की जो आपको बहुत पसंद करती हैं या फिर लाइक करते हैं उन्हें ऐसे झूठ बोलिए ताकि उनके आंखों में सिर्फ आप ही नजर आएंगे, यानी उनका आंखें बिल्कुल नमन हो जाएगी । दोस्तों किसी के मन को अगर जानना है तो उनसे सीधे तौर पर बातें करना होगा आंखों में आंख मिलाकर बातें करनी होगी । उनके आंखों के इशारे से ही पता चलेगा कि उनके मन में वर्तमान स्थिति में क्या दौड़ रहा है । 



2) दोस्तों आप फिर आगे बात करते हैं मान लीजिए कि आप किसी लड़की के साथ या फिर किसी औरत के साथ बातें बिल्कुल नहीं कर सकते हैं यानी आप उसे बातें करने के लिए डरते हैं तो फिर उनके मन की बात को आप कैसे समझेंगे ? दोस्तों किसी के साथ अगर आप बात नहीं करेंगे तो आसानी से उनके मन की बात समझ नहीं सकते । लेकिन किसी के साथ बात ना करके भी उनके मन की बात को समझ सकते हैं । दोस्तों सबसे पहले आप उन चीजों को ध्यान रखो जो कि पसंद करने वाले लड़कियों शरीर । कुछ बातें जुबान से अगर नहीं कर सकते हैं तो शरीर से भी बातें किया जा सकता है जैसे की उनके हाथों का इशारे, उनके सर के इशारे, उनके आंखों के इशारे, पूरे बॉडी लैंग्वेज के इशारे इन चीजों को ध्यान देना होगा । अगर पसंद करने वाले औरत या लड़कियां बातें नहीं कर सकते हैं तो उनके बॉडी लैंग्वेज से भी मन की बात को पता कर सकते हैं । कभी-कभी आपके हाथों से भी इशारा कर सकते हैं, कभी-कभी अपने आंखों से भी इशारा कर सकते हैं, तो कभी-कभी अपना जुबान से बिना शब्द कहें मुंह से भी इशारा कर सकते हैं । यदि आप इन इशारों को समझ सकते हैं तो शायद आप उन लड़कियों का मन की बात को आसानी से समझ सकते हैं । जिस प्रकार लड़कियां अपने पसंद करने वाले पार्टनर को इशारा करते हैं ठीक उसी तरह लड़के भी कोशिश करते हैं इशारा करने के लिए । यदि आप भी किसी को इशारा करना चाहते हैं तो इन सारे चीजों को ध्यान में रखना होगा ।




3) दोस्तों आब बात करते हैं आगे की - वर्तमान आज कलयुग है और इस युग में कोई भी चीज़ न नामुमकिन है या फिर जो नहीं होने वाले हैं वह भी हो जाता है । जैसे कि आप तो जानते हैं कि आजकल लड़कियां भी शराब पीने लगे हैं । हम यह भी देखे हैं कि लड़के से ज्यादा लड़कियां शराब पीती हैं । दोस्तों आपको यह पता नहीं है कि जो लोग शराब पीते हैं उनके जुबान से कभी झूठ नहीं निकलता है । आज यह बातें वह लोग जरुर जानते हैं जो लोग शराब पीते हैं । शराब पीने वाले लोग कभी झूठ नहीं बोलता है चाहे पहार तोड़ के उसके सर पर क्यों ना पड़े लेकिन उस समय झूठ नहीं बोलता है । अगर आपको अपना पार्टनर से मन की कुछ भी बातें जानना है तो पार्टनर को पिला दो शराब और देखो कैसे उनके जुबान से सच्च निकलते हैं । कभी झूठ नहीं बोलेंगे जो भी उनको प्रश्न करेंगे सच बोलेंगे । आपसे कितना प्रेम करते हैं । यह सारे के सारे उस समय आप पता कर सकते हैं । दोस्तों शराब लोग कहते हैं खराब, मगर शराब में भी अच्छाइ है । शराब पीने के बाद लोग कभी झूठ नहीं बोलता है और यह बातें विद्यमान भी कहते हैं ।


5) दोस्तों अब आगे की असली पोंइट पर बात करते हैं । अगर स्त्री के मन मेंकामुकता जागृत हुई है और आपसे संभोग करना चाहते हैं तो कैसे समझे दोस्तों हर किसी के  स्त्री अपना पति को भी नहीं बता सकते हैं कि शारीरिक संबंध बनेंगे क्योंकि वैसे भी हर एक लड़कियां शर्मीली होती है जिसके कारण यह बातें अपना पति को भी नहीं बता सकते हैं । आप उनके साथ रह रहे हैं तो जाहिर सी बात है उनके हर सुख दुख के बाद को आप समझते हैं लेकिन यह बात भी आपको समझना चाहिए जब भी किसी के स्त्री अपना पति से संभोग करना चाहती हैं तो बातें करना आपसे बंद कर देंगे और कभी-कभी गुस्से में भी रहेंगे तो यह बातें आपको गौर करना होगा । जब भी स्त्री को कामुकता जागृत होंगे उनके मन में किसी और पर ध्यान नहीं होंगे, घर के काम काज में भी ध्यान नहीं होंगी और भी बातें आपके गौर करना होगा । तो दोस्तों हमारे यह पोस्ट आपको कैसे लगा कमेंट करके जरूर बताइए ।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply