Shanti Mantra: 7 बार जाप करते ही होगा आपके साथ कुछ ऐसा चमत्कार

bholanath biswas
0
MANTRA



Shanti mantra: 

 शांति मंत्र जानने के लिए हमारे साथ बने रहे मित्रों नमस्कार सबसे पहले हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । जो मित्रों शांति प्राप्त के लिए सदियों से इंतजार कर रहे हैं आज उन व्यक्ति के लिए सरल मंत्र लेकर आया हूं जहां हर दुविधा ,जीवन में हर संकट , मन में जो बेचैनी सब दूर हो जाएगी ।

कहां जाता है जो इंसान सही रास्ता से भटक जाते हैं और गलत रास्ता में जाकर उनकी बेचैन बढ़ जाती है और शांति बिल्कुल नहीं रहती है तो इस मंत्र के जरिए अपने जीवन के शांति लौटा सकते हैं । 

हिंदू धर्म ग्रंथ के अनुसार हर एक मंत्रों का अलग-अलग  असर मिलती है । ईश्वर को स्मरण करने के लिए कई प्रकार के मंत्रों दिया गया है मगर उसमें  शांति मंत्र हो कुछ अलग प्रकार के हैं जहां आप के अंदर बेचैनी को आसानी से दूर कर सकते हैं । 


शान्ति मन्त्र वेदों व वैदिक साहित्य में अत्यन्त प्रसिद्ध हैं  और बहुत ही महत्व दिया गया है ।

जो व्यक्ति शांति प्राप्ति के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं ऐसे भटकने का दिन खत्म हो चुका है । क्योंकि जो मंत्रों मैं आपके लिए देने जा रहा हूं इस मंत्र के जरिए आप किसी पवित्र स्थान पर बैठकर इसे जाप करें शांति अपने आप प्राप्त हो जाएगी जहां ईश्वर की कृपा आप पर हमेशा बने रहेंगे ।

इस मंत्रों का जाप किसी अच्छे पवित्र स्थान पर बैठकर करें । सबसे पहले अपने शरीर को स्नान आदि करके शुद्ध बनाएंगे उसके बाद इस मंत्र का जप करें 11 बार ।


Shanti mantra: 


ॐ द्यौ: शान्तिरन्तरिक्षं शान्ति:

पृथिवी शान्तिराप: शान्तिरोषधय: शान्ति:।

वनस्पतय: शान्तिर्विश्वेदेवा: शान्तिर्ब्रह्म शान्ति:

सर्वं शान्ति:, शान्तिरेव शान्ति: सा मा शान्तिरेधि ॥

ॐ शान्ति: शान्ति: शान्ति: ॥


इस मंत्र का अर्थ क्या है ? यजुर्वेद के इस शांति पाठ मंत्र में सृष्टि के समस्त तत्वों व कारकों से शांति बनाये रखने की प्रार्थना करता है। इसमें यह गया है कि द्युलोक में शांति हो, अंतरिक्ष में शांति हो, पृथ्वी पर शांति हों, जल में शांति हो, औषध में शांति हो, वनस्पतियों में शांति हो, विश्व में शांति हो, सभी देवतागणों में शांति हो, ब्रह्म में शांति हो, सब में शांति हो, चारों और शांति हो, शांति हो, शांति हो, शांति हो।

जो व्यक्ति सभी को शांति के लिए कामना करते हैं ऐसे व्यक्ति के मन कभी बेचन होता नहीं अगर बेचैन होता भी है तो इसके लिए सभी ईश्वर उनकी बेचैन को दूर कर देते हैं और शांति लेकर आते हैं उनके जीवन में ।


चलिए मैं और एक मंत्रों  देने जा रहा हूं आपको जिसके जरिए आप किसी भी संकट से भी  लड़ने के लिए  क्षमता  प्राप्त कर सकते हैं  साथ-साथ शांति भी प्राप्त होगी । वैसे तो इस मंत्र के जरिये कुल मिलाकर जगत के समस्त जीवों, वनस्पतियों और प्रकृति में शांति बने रहते हैं इस मंत्र के जरिए,  विशेषकर हिंदू संप्रदाय के लोग अपने किसी भी प्रकार के धार्मिक कृत्य, संस्कार, यज्ञ आदि के आरंभ और अंत में इस शांति पाठ के मंत्र का उच्चारण अवश्य करता है । इस मंत्र के जरिए कोई भी कार्य को सफल बनाते हैं ।


जो व्यक्ति के कोई भी काम सफल नहीं होता है हमेशा दुखी रहते हैं वह व्यक्ति इस मंत्र का जप अवश्य करें कठिन से कठिन कार्य को सरल बना देता है इस मंत्र के जरिए बहुत कुछ प्राप्त कर सकते हैं आपके मन ऐसे ही इस मंत्र के जरिए शांति प्राप्त होगी ।


Shanti mantra: 


ॐ असतो मा सद्गमय।

तमसो मा ज्योतिर्गमय।

मृत्योर्माऽमृतं गमय।

ॐ शान्ति: शान्ति: शान्ति: ॥


सुबह नींद से उठने के बाद इस मंत्र का 7 बार जप करें और अपना ईश्वर को प्रणाम करें  ओर फिर रात को सोने से पहले 7 बार जप करके सो जाइए ।  इस प्रकार प्रतिदिन जप करने से कोई भी व्यक्ति के मन धीरे-धीरे शांति में परिवर्तन हो जाता है और जीवन में आने वाले विघ्नों भी दूर हो जाता है । मन में सोच कर वशीकरण

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply