शिव शाबर रक्षा मंत्र कैसे सिद्ध करें ? मित्र नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । दोस्तों क्या आप संकट में पड़े हैं क्या आपके कोई भी काम सफल नहीं हो रहा है ? तो चिंता मत कीजिए आपके आने वाले दिन में कोई भी कार्य सफल होंगे इसके लिए बस अपने मन में भक्ति और विश्वास रखें ।
वर्तमान आज के दिन अधिकांश लोग सुखमय जिंदगी के कारण अपने प्रभु आपने ईश्वर को भूल जाते हैं जब इंसान किसी संकट में होते हैं तभी जाकर ईश्वर को बहुत याद करते हैं । लेकिन फिर भी ईश्वर उन्हें सहायता करते हैं । हम इंसान हैं हम कुछ भी कर सकते हैं संकट के समय ईश्वर को बुला सकते हैं और नहीं भी बुला सकते हैं यह तो आपकी निर्णय होता है ।
दोस्तों जब भी कोई संकट या कोई दुविधा आ जाए हमारे रक्षा करने वाला एकमात्र ईश्वर ही होता है । क्योंकि उसी समय हम ईश्वर को ही याद करते हैं उसी का ही शरण में चले जाते हैं जिसके कारण हमारे संकट को दूर कर देते हैं ।
तो दोस्तों भगवान शिव के जो मंत्र हम आपको देने जा रहे हैं एकमात्रो आपके भक्ति और विश्वास से ही सिद्ध हो सकते हैं आप चाहे उसे किसी भी समय में सिद्ध कर सकते हैं दुनिया में जितने भी तंत्र-मंत्र हैं उसे विश्वास के साथ और अटूट भक्ति के साथ सिद्ध किया जाता है ।
भगवान सदैव अपने भक्तों की रक्षा करते हैं लेकिन आपको भी यह बात हमेशा याद रखना चाहिए । जब तक आप को प्यास नहीं लगता है तब तक आप अपने पानी पीने के लिए पामप के पास नहीं आते हैं । ठीक उसी प्रकार भगवान तो चाहते हैं कि सदैव मेरे भक्तों खुशहाल जिंदगी जिए लेकिन आप उनके स्मरण नहीं आते हैं जिस समय आपको स्मरण करनी चाहिए उस समय ईश्वर को भूल जाते हैं जिसके कारण आप के संकट नजदीक आ जाते हैं और आपको बड़ी दुविधा में डाल देते हैं ।
मित्र संकट सभी को आते हैं चाहे वह भगवान के भक्तों या ना हो संकट तो सभी मनुष्य के आते हैं पर उसे निवारण करने के लिए हमारे पास एक ही रास्ता है तू है प्रभु की स्मरण करना यदि आप अपने प्रभु की सु मर भी चले जाओगे तो कोई भी संकट बड़ी आसानी से दूर हो जाते हैं प्रभु संयम आपको रक्षा करेंगे ।
आद अंत धरती, आद अंत परमात्मा
दोनो वीच बैठे शिवजी महात्मा, खोल घड़ा दे दडा
दोस्तों आप इस मंत्र का प्रयोग प्रतिदिन सुबह स्नान आदि करके भगवान शिव लिंग में जल के साथ बेलपत्र अर्पित करें उसके बाद यह मंत्रों तीन बार जाप करें ।
अगर आपके गांव के नजदीक में भगवान शिवलिंग के मंदिर नहीं है तो कोई बात नहीं आप सोमवार के दिन भगवान शिव लिंग स्थापित करें और उसी समय से प्रत्येक दिन सुबह स्नान आदि करके भगवान शिवलिंग पर जल एवं बेलपत्र अर्पित करें और इस मंत्र का आप कम से कम 3 बार जप करें लगातार । अगर आप इस मंत्र का जप लगातार करेंगे तो फल आप खुद ही समझ जाएंगे आने वाले संकट या आपके कोई भी असफल काम सफल होने में देर नहीं होगी ।।
मित्रों भगवान शिवलिंग स्थापित करने समय भगवान गणेश के पूजा अवश्य कर लेना चाहिए क्योंकि कोई भी पूजा संपूर्ण तभी होती हैं जब आप भगवान गणेश जी का पूजा करेंगे भगवान गणेश का पूजा करने से कोई भी कार्य सफल होता है ।
मित्रों मैं आपको और एक मंत्र बताने जा रहे हैं इस मंत्र से आप कोई भी कार्य बड़ी आसानी से सफल कर सकते हैं । कठिनाई से लड़ सकते हैं आपके घर के चारों ओर शुद्धता की वातावरण छा जाएगी और तो और आपके घर में बुरी आत्मा से लेकर प्रेत आत्माएं नजदीक नहीं आएगी । घर के सभी सदस्यों आपस में मिलजुल कर रहेंगे घर में कभी भी दरिद्रता नहीं आएगी बस भक्ति और श्रद्धा के साथ इस मंत्र का भी आप जाप कर सकते हैं ।
दुर्गा शाबर मंत्र
“ॐ ह्रीं श्रीं चामुण्डा सिंह वाहिनीं बीस हस्ती भगवती, रत्न मण्डित सोनन की माल। उत्तर पथ में आन बैठी, हाथ सिद्ध वाचा ऋद्धि-सिद्धि। धन-धान्य देहि देहि, कुरू कुरू स्वाहा।”
विधि-
~~~
उक्त मंत्र का सवा लाख जप कर सिद्ध कर लें। फिर आवश्यकतानुसार श्रद्धा से एक माला जप करने से सभी कार्य सिद्ध होते हैं। लक्ष्मी प्राप्त होती है। नौकरी में उन्नति और व्यवसाय में वृद्धि होती है । तो दोस्तों यह था आपके लिए छोटा सा जानकारी है अगर हमारे यह जानकारी आपको अच्छा लगे तो कमेंट बॉक्स में कमेंट अवश्य करें आने वाले समय में आपके लिए और अच्छे-अच्छे जानकारी लेकर आएंगे । गुप्त टोटके,.घरेलू टोटके, इच्छापूर्ति टोटका