पथरी तोड़ने की दवा होम्योपैथिक : 7 दिन में मिलेगी राहत DR. Anand

bholanath biswas
0


health tips


पथरी तोड़ने की दवा होम्योपैथिक :


 मैं हूं डॉ आनंद उत्तर प्रदेश आर्मी से । आज जिस टॉपिक के बारे में बात करने वाली वह है रिनल स्टोन जिसे हम किडनी स्टोन भी कहते हैं यह बहुत पेनफुल कंडीशन होती है दोस्तों इसमें पेशेंट को बहुत ज्यादा पैन फील होता है और कई बार इतना ज्यादा पैन होता है कि उसको नौसा वोमिटिंग बहुत ज्यादा होने लगता है तो उसकी मैं कुछ मेडिसिन बताने वाली हूं दोस्तों जिससे आपका जो स्टोन है वह बहुत आसानी से बाहर आ जाएगा आपको ज्यादा पैन भी नहीं होगा आप बैटर फील करेंगे और जो आपको बार-बार स्टोन बना रहे हैं वह भी बनने बंद हो जाएंगे तो चलिए शुरू करते हैं नमस्कार दोस्तों हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । 


किडनी स्टोन अभी होता क्या है ? दोस्तों हमारे जो एब्डोमेन है उसमें दो किडनीज होती हैं उसमें स्टोन होने के चांसेस तब बढ़ जाते हैं जब हमारा लाइफस्टाइल थोड़ा सा गड़बड़ हो जाता है । अब इसके पीछे जो कैसेस होते हैं वह होता है जेनेटिक यह फैमिली टू फैमिली चलता है या एनिमल प्रोटीन बहुत ज्यादा ले रहे हैं या खाने में नमक बहुत ज्यादा ले रहे हैं या पानी कम पीते हैं या फिर आप अपना यूरिन होल्ड करके रखते हैं । यह कुछ चीज है जिनकी वजह से आपकी किडनी के अंदर स्टोन डिपॉजिट होने लग जाता है कैल्शियम डिपॉजिट होने लग जाता है और वह आपको बहुत पैन क्रिएट करता है । जर्नलिस्ट स्टोन दोस्तों पैन तब करता है जब वह निकालने की कोशिश करता है और हमारी किडनी के बाहर जो यूरेटर है जो उसकी नाली है वह उसमें जाकर अटक जाता है तब यह बहुत सीरियस पैन करता है । दोस्तों स्पेशली यह आपकी जो किडनी अगर राइट साइड है तो राइट आपका जो नाभि है उसके साइड में पेन होगा या लेफ्ट किडनी में है तो लेफ्ट साइड में नाभि के साइड में आपका पैन होगा जिसको हम कहते हैं लंबा रीजन अब यह रिफ्रेड पैन भी हो सकते हैं । दोस्तों यह पैन आपके पीछे की तरफ बैक में भी जा सकता है नीचे आपके ग्रैंड पार्ट में भी जा सकता है अब इसके सिम्टम्स क्या है । दोस्तों इसके जो सिम्टम्स है वह बहुत शार्प शूंटिंग पैन होता अगर वह राइट किडनी इंवॉल्व है तो राइट साइड में होगा लेफ्ट किडनी वालों तो लेफ्ट साइड का एब्डोमेन में होगा नाभि के साइट्स में होगा वह पैन रेफर हो सकता है वह पीछे की तरफ भी जा सकता है वह नीचे की तरफ भी जा सकता है साथ में आपको यूरिनरी सिंपटम दिखेंगे आपको यूरिन पास करने में बहुत पैन हो सकता है हो सकता है । आपको यूरिन की आज जो आप यूरिन पास करने जाएं वह एक या दो ड्राप आगे रह जाए जलन बहुत हो सकती है यूरिन में ब्लड आ सकता है और कई बार यह पैन दोस्तों इतना ज्यादा होता है कि जान निकलने लगता है और पेशेंट को वोमिटिंग भी आती है । अब हम इसको मैनेज कैसे कर सकते हैं दोस्तों वह इस चीज का ध्यान रखें कि वह एनिमल प्रोटीन ज्यादा ना लें नमक ज्यादा ना लें अच्छी डाइट ले फ्रूट्स वेजिटेबल्स अपनी डाइट में ज्यादा लेने हैं । डिहाइड्रेटेड ना रहे ज्यादा देर तक प्यास ना रहे पानी प्रॉपर दिन में 3 से 4 लीटर जरूर लें और अपने यूरिन को होल्ड ना करें यह इसके कुछ मैनेजमेंट के तरीके हैं जो करने से आप यूरिनरी स्टोंस और रिनल स्टोन से आप बच सकते हैं ।




 लोगों को जनरल यह कंफ्यूजन होता है दोस्तों की हमारा स्टोन निकलेगा कि नहीं वह डिपेंड करता है दोस्तों साइज पर अगर आपका स्टोन 10 mm से अबोव है उससे ज्यादा है तो उसके निकालने के चांसेस बहुत कम होते हैं , वह इसलिए क्योंकि जो आपकी किडनी का यूरेटर है जो नाली है वह 10 एमएम की होती है और अगर आपका स्टोन 10 mm से अबोव है तो वहां से पास नहीं हो पता है और उसे कैसेस में हमें कई बार उसको ऑपरेट करना पड़ता है । लेकिन अगर वह 10 mm से कम है दोस्तों तो वह बहुत आसानी से निकल जाता है उसमें कोई प्रॉब्लम नहीं आती है आपको सिर्फ इतना करना है कि आपको पानी बहुत अच्छे से पीना है । अब ऐसा नहीं है कि आपको तीन-चार लिटर काउंट करके पीना है इसका भी एक बहुत अच्छा तरीका है दोस्तों आप जब भी यूरिन पास करके निकले एक गिलास पानी पिए । अगर आप इस पैटर्न से चलेंगे तो आपकी बॉडी तीन या चार लीटर पानी अपने आप मेंटेन कर लेगी क्योंकि आज के बाद दो ढाई घंटे में आपको फिर यूरिनरी होगा आप यूरिन पास करके आएंगे उसके बाद एक गिलास पानी पियेंगे तो इस तरीके से आपका दिन का तै तीन या चार लीटर पानी मैनेज हो जाएगा । अब मैं होम्योपैथिक ट्रीटमेंट पर बात करूंगी दोस्तों में बहुत अच्छा काम करती है जैसा कि मैं अभी बताया कि अगर आपका स्टोन 10 से अबोव है तो उसका निकालना बहुत मुश्किल होता है लेकिन होम्योपैथिक कई बार क्या करती है कि उसको ब्रेक कर देती है उसको टुकड़ों में तोड़ देगी या फिर उसको चुरा बना देगी जिसकी वजह से वह आसानी से आपके यूरेटर से पास हो जाएगा। तो मैं कुछ मेडिसिन बताने वाली हूं दोस्तों जिसमें बहुत अच्छा काम करती है जिसमें सबसे पहले मेडिसिन आती है बारबाडोस वल्गैरिस यह सारी मेडिसिन दोस्तों जनरली हम टिंक्चर्स में इस्तेमाल करते हैं 30 पोटेंसी में इस्तेमाल करते हैं वह मैं आपके साथ बताती जाऊंगी बर्बरीक को हम मदर टिंचर में लेते हैं । दोस्तों जिसको भी राइट साइड का स्टोन है या लेफ्ट साइड का स्टोन है यह दोनों स्टोन में काम करेगी यह दोनों स्टोन को निकालने की पूरी कोशिश करेगी यह बहुत अच्छा काम करती है आपको कुछ नहीं करना है सिर्फ इस मेडिसिन की 15 बूंद सुबह 15 दोपहर 15 शाम आधा गिलास पानी में डालकर पीना है आप देखेंगे कि आप का पेट के अंदर स्टोन बड़ी आसानी से बाहर आ जाएगा ।




 दूसरी मेडिसन है दोस्तों कैलकुलस टिंचर यह होम्योपैथिक दवा हम तब देते हैं जब रिकरेंट स्टोन होते हैं क्योंकि जो रिनल स्टोंस होते हैं यह बेसिकली रिकरेंट होते हैं रिकरेंट का मतलब यह की बार-बार बनते रहते हैं तो जिनको भी रिकरेंट स्टोन का प्रॉब्लम है वह कैलकुलेशन को दिन में सुबह शाम जरूर ले महीने दो महीने तक ले जो उसका रिकरेंट होना है वह धीरे-धीरे बंद हो जाएगा । अगर दोस्तों आपको राइट किडनी का स्टोन है उसे कैसेस में हम देते हैं लाइकोपोडियम, लाइकोपोडियम 30 आप दिन में तीन बार ले और उसको तब तक ले जब तक वह आपका स्टोन ना निकल जाए । अगर आप अपना अल्ट्रासाउंड करवाते हैं दोस्तों और आपको दिखता है कि आपका जो स्टोन है वह यूरेटर में अटका हुआ है अगर वह राइट यूरेटर में अटका हुआ है तो उसकी मेडिसिन है दोस्तों लाइकोपोडियम नक्श वामिका और आप इस मेडिसिंस को 30 पोटेंसी में ले सकते हैं सुबह-शाम ले आपका स्टोन बहुत आसानी से निकाल देगी । और अगर आपका स्टोन लेफ्ट यूरेटर में अटका हुआ है तो उसे कैसेस में हम देते हैं बारबाडोस वल्गैरिस आईपीपीओएम पी यह मेडिसिन भी दोस्तों बहुत अच्छा काम करती है । वह यूरेटर के स्टोन को बड़ी आसानी से निकाल देती है कई बार उसको तोड़ के निकाल देती है । तो आपको पेैन भी बहुत कम होगा अगर दोस्तों आपका यूरिन में ब्लड आ रहा है स्टोन की वजह से तो उसकी भी होम्योपैथिक मेडिसिन बहुत अच्छी है वह जरुर लीजिएगा क्योंकि हमारी जो प्राइम इंपॉर्टेंस होती है वह यह होती है कि आपका हम ब्लीडिंग को पहले रोके तो उस कैसेस में आप लेंगे लाइकोपोडियम 30  इसका टिंचर मिलिफोलियम का टिंचर तेरी बीन का टिंचर आप इनमें से कोई भी मेडिसिन ले सकते हैं । दोस्तों वह आपके जो यूरिन में ब्लड आ रहा है उसको तुरंत रोक देगी तो दो से कुछ मेडिसिन से जो रिनल स्टोंस में बहुत अच्छा काम करती हैं बहुत आसानी से स्टोन को निकाल देती है उसको तोड़कर उसको चूड़ा बनाकर निकाल देती है । आप यह मेडिसिन ट्राई कर सकते हैं ले सकते हैं आप इसे बहुत बैटर फील करेंगे एक चीज का ध्यान रखिएगा दोस्तों इसके साथ पानी जरूर पिए जो मैंने तरीका बताया है उस तरीके से पिए जब भी आप यूरिन पास करके निकले एक गिलास पानी जरूर पिए आपका पानी मेंटेन रहेगा आप डिहाइड्रेट नहीं होंगे और आपके स्टोन बनने के चांसेस बहुत ज्यादा काम हो जाएंगे और स्टोन है भी तो पानी के थ्रू यूरीन के थ्रू निकल जाएगा आशा करते हो मेरी जानकारी आपको पसंद आया होंगेदोस्तों और भी अगर आपको जानकारी चाहिए तोकमेंट बॉक्स में कमेंट अवश्य करेंहमारे साथ जुड़ने के लिए फॉलो भी कर सकते हैं ।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply