सफेद पानी जड़ से खत्म करने की गारंटी दवा,सिर्फ 7 दिन में होगा ठीक

bholanath biswas
0

HEALTH TIPS



सफेद पानी को जड़ से खत्म करने की दवा :


ल्यूकोरिया एक प्रकार से वेजाइनल डिसचार्ज होता है आज के इस आर्टिकल के माध्यम में हम जानेंगे ल्यूकोरिया होता क्या है इसके काज क्या होते हैं इसके होने के कारण क्या होते हैं सिम्टम्स क्या होते हैं इसके सीवर कंडीशन के और लास्ट में हम लोग इसमें बात कर लेंगे इसके ट्रीटमेंट में कौन से आयुर्वेद मेडिसिन लेते हैं । नमस्कार दोस्तों हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । सबसे पहले यहां पर देखते हैं कि ल्यूकोरिया  आखिर होता क्या है । दोस्तों ल्यूकोरिया कुछ इस तरह से हमने बोला कि एक प्रकार का डिस्चार्ज होता है वेजाइनल डिसचार्ज होता है जिसमें वेजिना से व्हाइट इस येलोविश या ग्रीनीश डिस्चार्ज देखने को मिलता है । मतलब इस टाइप का कोई भी डिस्चार्ज अगर वेजिना से हो रहा है तथा इस लिकोरिया एक्चुअली फीमेल में एक नॉर्मल सी कंडीशन होती है । पर देखा जाता है कि यही कंडीशन जब ज्यादा बढ़ जाती है और कुछ अलग से सिम्टम्स आने लगते हैं तो यह इन्फेक्शन का साइन भी हो सकता है । दोस्तों यह डिस्चार्ज जो है वेजिना से हो सकता है, वह बैरिश हो सकता है, फैलोपियन ट्यूब से हो सकता है या कॉमनली जो होता है वह शारीरिक से होता है ।



डिस्चार्ज  हो सकता है जो की फीमेल के अंदर जो उनके रिप्रोडक्टिव ऑर्गन से वहां पर यह देखने को मिलता है और वहां से डिस्चार्ज देखने को मिलता है एक्चुअली कॉमन सी प्रॉब्लम है जिसमें अगर देखा जाए तो जो ल्यूकोरिया है उसमें जो फ्लूट बाहर आता है जो लिक्विड बाहर आता है । उसमें कोई स्मेल नहीं होती है तो कोई ज्यादा बहुत ज्यादा प्रॉब्लमकी बात नहीं है । अगर वह क्लियर है व्हाईआईएस है या फेल या को है बट कभी-कभी क्या होता है ना कि उसमे बेड स्मेल होती है और जैनु में इचिंग होती है बर्निंग स्टेशन से महसूस होता है तो यह सारी चीज जो है इंडिकेट करती है इन्फेक्शन की तरफ । तो ल्यूकोरिया में फिर आगे उसे बढ़ाकर प्रॉब्लम आ सकती एक्चुअली प्रॉब्लम तो है लेकिन अगर नॉर्मल सी कंडीशन है तो ज्यादा दिक्कत नहीं होने वाली । 



सफेद पानी को जड़ से खत्म करने की दवा :

दोस्तों यहां पर अगर हम बात करें इसके काज की तो सबसे पहले जो कार्य होता है सबसे पहले जो बड़ा रीजन होता है तो एस्ट्रोजन हार्मोन में इंबैलेंस की वजह से यह देखने को मिलता है । दूसरा वेजाइनल इंफेक्शन के तौर दौरान भी जो वेजाइनल डिसचार्ज देखने को मिल सकता है । फर्स्ट पीरियड टाइम पर देखने को मिलता है पहली बार पीरियड आता है तो उस टाइम पर उसके बाद प्रेगनेंसी में भी कभी-कभी जो ल्यूकोरिया की शिकायत है वह देखने को मिलती है जिसमें म्यूकस की शिकायत आती है । बात कर लेते हैं इसके सिम्टम्स के सीनियर कंडीशंस हो सकते हैं तो इसमें जो है बर्निंग सेंसेशन हो सकती है फीमेल में वेजिना में बर्निंग सेंसेशन के अनुभव हो सकता है । शादीसुधा व्यक्ति में जो है सेक्सुअल इंटरकोर्स के टाइम पर अगर पेन होता है ज्यादा तो यह भी ल्यूकोरिया का एक सिंपटम हो सकता है और यूरिनेशन जब होता है उस टाइम पर अगर पेनफुल यूरिनेशन होता है तथा इस आल्सो द सिंपटम ऑफ़ द ल्यूकोरिया इसमें भी हो सकता है और देखा गया है कि जब ल्यूकोरिया की प्रॉब्लम होती है तो जो लोअर एब्डोमेन है वहां या प्राइवेट पार्ट में जो है पेन होता है और चंकी से महसूस होता है थोड़ा सा चुनचुनाहट सा महसूस होता है और फाउल स्मेल्स आती है मतलब जो यूरिन है उसमें एक एटीक्षण गंध आती है बदबू सी आती है और जो डिस्चार्ज होता है उसमें भी बहुत अजीब सी बदबू आती है इसी के साथ में जो फीमेल को जो बॉडी है वह थोड़ी हैवी और ठीक लगती है ।  एक्चुअली जो डिस्चार्ज है यह थोड़ा सा ठीक होता है और वेजिना में कमजोर सी महसूस होती है तो सिंपटम्स ऑफ़ द ल्यूकोरिया जो की कॉमनली देखने को मिलते हैं ।




दोस्तों अगर आप सफेद पानी से परेशान है तो उसे ठीक कैसे करें चलिए विस्तार से जानते हैं ।



 आप लोगों के लिए एक बहुत ही देसी नुस्खा लेकर आई उसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है और सबसे खास बात यह जो देसी नुस्खा है ल्यूकोरिया की प्रॉब्लम से जूझने के साथ-साथ हमारी बॉडी की जो और भी प्रॉब्लम है जैसे के पीरियड टाइम की प्रॉब्लम है उसमें भी यह निजात दिलाएगा । तो चलिए फ्रेंड्स इसके लिए मैंने क्या इस्तेमाल किया है आपको विस्तार से बताएंगे । 


health tips



यह किसकी पत्तियां है क्या है इसको कैसे बनाना है स्टार्ट करते हैं फ्रेंड्स लिकोरिया की प्रॉब्लम से निजात पाने के लिए शीशम की पत्तियां , और यह पत्तियां भी आप पहचान सकते हैं आप थोड़ा सा सर्च करेंगे आपको कहीं भी यह शीशम का पेड़ आराम से दिख जाएगा बस आप एक बार इसकी पत्तियां आराम से तोड़ लाई हो तीन दिन आपको लगातार इसका काढ़ा या चटनी बनाकर आपको पीना है । फ्रेंड्स अगर आपने 3 दिन इसको लगातार पीलिया इसका काढ़ा बनाकर पी लिया तो आपकी जो ल्यूकोरिया की प्रॉब्लम है चाहे कितनी भी पुरानी क्यों ना हो उससे आपको निजात जरूर मिल जाएगी और इन पत्तियों की सबसे खास बात यह है कि फ्रेंड से केवल लिकोरिया की प्रॉब्लम से ही निजात नहीं दिलाती हैं बल्कि जो लोग मोटापे से जूझ रहे हैं जिनका पेट खराब रहता है जिनकी आंखों की रोशनी की भी प्रॉब्लम है उसमें भी यह बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती हैं । तो फ्रेंड्स लगभग 30 या 35 मिनट तक आपको अच्छे से खोलना है क्योंकि इसकी पत्तियों का जो अर्क है वह एकदम से नहीं निकल पाता है थोड़ा टाइम लेता है । लगभग 30 या 35 मिनट तक इसको अच्छे से खोल लेना है और उसके बाद आप इसको छान कर इसका पानी सुबह खाली पेट में पीना है । दूसरा फ्रेंड्स अगर आप इसका कड़ा नहीं पीना चाहती हैं तो आप इसकी चटनी भी बन सकती है कुछ नहीं करना इसके लिए आपको इसकी पत्तियों को अच्छे से पीस लेना है और मिश्री के साथ मिलकरचटनी बना लेना है और फिर प्रतिदिन भोजन के साथ इसे मिलाकर खाएं आपका सफेद पानी का समस्या जड़ से खत्म हो जाएंगे एक हफ्ता के अंदर । दोस्तों हमारे यह आर्टिकल आपको कैसा लगा अगर आपको पसंद आया तो कमेंट अवश्य करें और अपने दोस्तों को भी शेयर करें धन्यवाद ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply