हेलो मित्रों नमस्कार मैं फिर से एक नया जानकारी लेकर हाजिर हूं और यह जानकारी आप केलिए बहुत महत्वपूर्ण होगा और आपके परिवार के लिए भी बहुत शुभ होगा । आइए जानते हैं सुबह उठते ही कौन सा मंत्र जाप करना चाहिए हमें ।
धर्म के अनुसार सुबह सुबह यदि किसी के अनजान में कोई गलती हो जाए तो उनके लिए दिन भर अच्छा नहीं जाता है । धर्मशास्त्र ने यह भी कहते हैं कि अनजान में कोई चीज गलत होने पर पाप नहीं लगता है मगर उसका असर जरूर पड़ता है । इसलिए अनजान में हुई गलती को माफ करने के लिए मंत्र पाठ करना मनुष्य के लिए अति आवश्यक है ।
सुबह सुबह उठकर अनजान में यदि किसी व्यक्ति के भूल होती हैं तो उनके लिए दिन भर शायद अच्छी नहीं बीतेगी इसलिए हमें ऐसे मंत्रों करना चाहिए जहां सब संकट से दूर हो सके ।
सबसे पहले जो मंत्रों दिया गया है इसे याद कर लें उसके बाद भक्ति और श्रद्धा के साथ जाप करें ।
सुबह सुबह नींद खुलते ही
इस मंत्र का जप करें।
कराग्रे वसते लक्ष्मीः करमध्ये सरस्वति।
करमूले तु गोविन्दः प्रभाते करदर्शनम् ।।
धरती पर पैर रखने से
पहले इस मंत्र का जप करें ।
समुद्रवसने देवि पर्वतस्तनमण्डले ।
विष्णुपत्नि नमस्तुभ्यं पादस्पर्शं क्षमस्वमे ॥
इस मंत्र का जप करने से अनजान में मनुष्य के साथ जो भी भूल होती है सारे के सारे माफ हो जाती हैं । धर्म के अनुसार यदि कोई व्यक्ति अनजान में गलती कर दें तो ईश्वर की नाम लेने से वह सारे पापों से मुक्त हो जाते हैं ।
इस मंत्रों का प्रतिदिन जाप करने से कोई भी कार्य आपके लिए आसान हो जाएगी और तो और कोई भी काम में विपत्ति नहीं आएगी । आपके मार्ग में दुश्मन भी आने में 10 बार सोचेंगे इस मंत्रों में इतनी शक्ति हैं कि किसी भी प्रकार के दुश्मन के साथ लड़ने में क्षमता मिलती है ।
हम मनुष्य के लिए सुबह देखना मतलब बहुत किस्मत की बात होती है और कौन जानता है काल के सुबह देख पाएंगे कि नहीं । इसलिए सुबह सुबह ऐसे नियमों से चलना चाहिए ताकि बाधा विघ्नों से हमेशा दूर रह सके संकट कभी भी आ सकते हैं इसलिए इस मूत्र के जरिए आप अपने संकट को दूर कर सकते हैं । और फिर अपने किसी अच्छे सफलता के मार्ग पर ले जा सकते हैं ।
तो मित्रों यह था मेरा छोटा सा जानकारी यदि आपको हमारे जानकारी से पसंद आए तो कम से कम कृपया करके एक कमेंट जरूर करें । आपके एक कमेंट हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । फिर एक नया जानकारी लेकर हाजिर हो जाएंगे तब तक के लिए आप अपने सुरक्षित रहिए स्वस्थ रहिए । पूरे पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद आपका दिन शुभ हो ।