दुकान पे ये 4 गुप्त नंबर लिखें,ग्राहक की कमी कभी नहीं होगा

bholanath biswas
0

मेरी दुकान नहीं चल रही है कोई उपाय बताइए ?


मेरी दुकान नहीं चल रही है कोई उपाय बताइए?


 दुकान में ग्राहक बढ़ाने का एक ऐसा टोटका बताने वाला हूं जिसको करने के बाद शायद आपकी दुकान में कभी भी ग्राहकों की कमी नहीं रहेगी यहां और दुकान में पैर रखने की जगह भी नहीं होगी । अर्थात दुकान में इतनी भीड़ होगी दुकान में कितने ग्राहक आएंगे जिसकी आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी । दुकान की बिक्री बढ़ाने के हमारे बहुत सारे भक्तों के कमेंट आते हैं कि गुरु जी अच्छे-अच्छे उपाय बताते रहे तो हमारे की कोशिश रहती है कि हम आपको ऐसे उपाय बताएं जिनका करने से आपकी दुकान की जो बिक्री है वह अच्छी तरह से बढ़े और आपकी दुकान में कभी ग्राहकों का आना काम ना हो। नमस्कार दोस्तों हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है अगर आप दुकान मेंबेड बेड के बोर हो रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाले हैं  ।



मेरे प्यारे बंधु हजारों समस्याएं हैं तो समाधान भी है दोस्तों ग्रह अगर खराब है तो उनके निदान भी है सच्चे मन से किया गया उपाय कभी भी खाली नहीं जाता । मेरे प्यारे बंधु अगर आपकी दुकान बिल्कुल भी नहीं चल रही है तो आपको यह उपाय जरूर करना चाहिए और जिस दिन आपने यह उपाय कर दिया उसी दिन से इस उपाय का जो रिजल्ट है वह आपको मिलना शुरू हो जाएगा प्यारे । बंधु जनों उपाय तो सभी बताते हैं लेकिन ऐसे उपाय जो बहुत जल्दी रिजल्ट दिन कोई कोई बताता है और मैं आपको एक बात बताता हूं बहुत सारे भक्तों के हमारे पास रिप्लाई आते हैं की उपाय अपने दुकान की बिक्री को लेकर बताया था भगवान की कृपा से और आपके आशीर्वाद से हमारी दुकान की बिक्री बहुत अच्छी हो गई है यह सुनकर मन को बड़ा सुकून मिलता है । हम आपको जो जानकारी दे रहे हैं वह जानकारी आपके काम आ रही है और आपके विश्वास से आपके भाव से आपके सभी काम बन रहे हैं तो ऐसे ही मन टिककर विश्वास रखकर उपाय करते रहे आज नहीं तो कल होगा और भगवान की कृपा से कल्याण जरूर होगा । हमारी मेहनत तो जारी है आपका प्रयास भी आपके लिए कार्य करता है कि जो उपाय हम आपको बताते हैं उन उपायों को आप सच्चे मन से करते रहे तो निश्चित ही मनोरथ आपका पूर्ण होगा आपका कल्याण होगा और आपकी दुकानदारी भगवान की कृपा से बहुत अच्छी चलने लगेगी ।  सभी भक्त मिलकर देवी भगवती को प्रणाम करेंगे और सर्व मंगल मंगलय शिवे सर्वार्थ साधिके शरण में त्र्यंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते जय माता की ।



दोस्तों आज ऐसा टोटका मैं आपको बताने वाला हूं जिसको पहले भी बहुत सारे भक्तों ने किया है और इस उपाय को करने से उन सभी को बहुत लाभ मिला है और यही विश्वास में आपके लिए भी  प्रस्तुत करना चाहता हूं । विश्वास से इस भाग से आपने भी आज के इस उपाय को करना है और बहुत जल्दी आपको इसका परिणाम प्राप्त होगा तो प्यारे दोस्तों अब उसे महान बेहतरीन उपाय को मैं आपके साथ शेयर करता हूं - दुकानदारी चलने लग जाएगी जय माता की जय शेरावाली की बोलिए शंकर भगवान की जय । आपको करना क्या है किसी भी दुकान का मुंह हो लेकिन आपको लिखना है 8888 वह भी पूर्व दिशा के दीवार पर । दोस्तों इसको लिखना कब है हफ्ता में दो ही दिन इसे लिखने से आपको सबसे ज्यादा बेनिफिट मिलने वाले हैं और वह है बृहस्पतिवार और मंगलवार के दिन आप बृहस्पतिवार के दिन नहा धोकर दुकान खोलने के बादभगवान की पूजा आराधना करने के बाद 8888 आपको लिखना है पूर्व दिशा का जो दीवार है वह भी लालपेन से या फिर आप हल्दी से भी लिख सकते हैं या फिर आप सिंदूर से भी लिख सकते हैं । लिखते समय अगर कोई टोक देता है तो फिर आपका काम असफल हो सकता है इसलिए आप चुपचाप से यह टोटके करें । यह नंबर आपकोस्पष्ट से दिखाई देना चाहिए अगर यह नंबर एक बार लिखने के बाद उसका रौनक कम हो जाता है तो फिर आप दूसरे हफ्ते में फिर उसी के ऊपर लाल पेन से या फिर सिंदूर से लिखे ताकि उन पर नजर डालने के बादचमकना चाहिए ।



दोस्तों जब भी आप भगवान की पूजा अर्धनाकरते समय अगर बात ही दिखाएंगे उसे समय इस आठ नंबर के ऊपर भी आप अगरबत्ती अवश्य दिखाएं । ऐसे नंबर दुकान पर लिखा रहेंगे तो कोई भी व्यक्ति आपसे पूछ सकते हैं । अगर कोई ग्राहक आपको पूछे कि यह नंबर किसके लिए रखा गया है तो आप उन्हें सीधे सच्चाई बताइए कि यह मेरे गुरु का आशीर्वाद है । दुकान में ग्राहक लाने के लिए बहुत से दोस्तों कई प्रकार के टोटके करते हैं मगर यह भी आपको ध्यान में रखना होगा यदि आपके पास ग्राहक आते हैं तो उनके साथ अपने व्यवहार भी ठीक रखें ।  ऐसा नहीं कि आप टोटके किया और आप अपने मनमर्जी किसी को भी उनके साथ दुर्व्यवहार करें । ग्राहक आपके लिए भगवान की तरह है किसी भी कोई भी समस्या का समाधान आपके पास लेकर आते हैं तो उनका समस्या का समाधान आप ही को ही करना है ऐसा नहीं कि आपके पास आने के बाद उनका और समस्या हो जाए तो फिर ऐसे टोटके करने का कोई फायदा नहीं होगा । दोस्तों आप यकीन नहीं मानेंगे अगर आपकाव्यवहार ग्राहक के पास सही रहेंगे और यह टोटके करेंगे तोआप इसटोटके के जरिए सफल हो पाएंगे । तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही अगर आपको कोई भी समस्या है तो नीचे कमेंट करके जरूर बताइए और हमारे साथ जुड़ने के लिए फॉलो कर सकते हैं।

प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के लिए पावरफुल 2 मंत्र : 100% मिलेंगे सफलता


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply