कार्य सिद्धि हनुमान मंत्र प्रयोग कैसे करें मित्रों नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । प्रिय मित्रों क्या आपको पता है कोई भी मंत्रों जब तक सिद्ध नहीं हो जाता है तब तक उस मंत्रों का प्रयोग करने से भी कोई काम में नहीं लगता है । इसलिए मित्रों अगर आपको हनुमान की इस गुप्त मंत्र को सिद्ध करना है तो कैसे करें हम आपको पूरे पकरिया बताएंगे लेकिन उससे पहले अगर आप हमारे साइट पर नए हैं तो ऐसे ही जानकारी प्रतिदिन अपडेट होता रहता है अगर आपको और भी जानकारी प्राप्त करना है तो हमारे साथ जुड़े रहिए ।
मित्रों हिंदू धर्म के अनुसार कुछ मंत्र तो ऐसा होता है जब तक आप गुरु शिक्षा नहीं लेंगे तब तक वह मंत्र सिद्ध नहीं होती है । इसलिए सर्वप्रथम कोई भी मंत्रों का सिद्ध करना चाहते हैं तो गुरु का आदेश एवं गुरु का शिक्षा लेना अति आवश्यक होती है । लेकिन आज जो हनुमान की गुप्त मंत्र देने जा रहे हैं इस मंत्रों में वह शक्ति हैं जहां आप किसी भी जगह पर बैठकर इस मंत्र का सिद्ध कर सकते हैं । इस मंत्र को सिद्ध करने के लिए ना तो आपको कोई गुरु शिक्षा चाहिए और ना ही गुरु की दिए हुए आदेश । यह मंत्रों आपको सिर्फ मन और ध्यान लगाकर जाप करना होगा ।
जो मित्रों जीवन की कठिनाई से गुजर रहे हैं आज उनके लिए हनुमान की इस गुप्त मंत्र बहुत ही काम आने वाले हैं । क्योंकि इस मंत्र में आपके हर संकट हर दुविधा को दूर करेंगे । यह मंत्र में ऐसे पावरफुल ऊर्जा पैदा होते है जहां आप अपने शरीर को पूरी तरह कंट्रोल कर सकते हैं । इस मंत्रों को जाप करते ही सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ता है ।
मित्रों अगर आप इस मंत्र के जरिए किसी गलत काम को अंजाम देना चाहते हैं तो आप हो जाइए सावधान। क्योंकि बजरंगबली हनुमान कभी किसी पर अत्याचार होते हुए नहीं देखना चाहते हैं । अगर आप इस मंत्र के जरिए कुछ भी दुरुपयोग करना चाहेंगे तो आपके जीवन में वह संकट आएंगे कि आप खुद ही टूट जाएंगे , आपके जिंदगी बर्बाद हो जाएंगी । इसलिए इस मंत्रों को बड़ी सावधानी के साथ करना होगा ।
दोस्तों अगर आप किसी की भलाई करना चाहते हैं तो इस मंत्रों को जरूर अपनाएं । अगर आप किसी को सहायता करना चाहेंगे और उस समय आपकी संकट आएं तो हनुमान संयम आपको रक्षा करेंगे इसके लिए हमेशा हनुमान जी सजग रहते हैं । और आप पर बजरंगबली हनुमान जी जल्द ही प्रसन्न होंगे ।
दोस्तों इस मंत्रों के जरिए आप किसी को भी वशीभूत कर सकते हैं । कितने भी बड़ा दुश्मन क्यों ना हो जाए वह भी आपसे दोस्ती करने लगेंगे । और तो और कोई भी संकट आए क्षन भर में दूर हो जाएगी । क्योंकि यह मंत्रों में वह शक्ति हैं जहां हर किसी को पता नहीं है । और आज हम आपको बता देते हैं कि इस मंत्र को सिद्ध कैसे करेंगे। सिद्ध करने के लिए कुछ भी नहीं मित्र बहुत ही सरल है ।
सोमवार से लेकर मंगलवार तक शाकाहारी भोजन करना होगा । मंगलवार के दिन सिर्फ फल खाकर ही रह जाए उसके बाद किसी अच्छे स्थान को चयन कर लीजिए । उसके बाद नीचे दिया गया मंत्र को आप निरंतर जप करते रहिए जब तक आपके मन हनुमान के प्रति बस ना जाए तब तक आप इस मंत्र का निरंतर जाप करते रहिए । एक घंटा दो घंटा यह आप आपके धैर्य के ऊपर निर्भर करेगा । मित्रों जितना देर तक आप इस मंत्र का जप करेंगे उतना ही आपके लिए लाभ होगा । क्योंकि इस मंत्र का जप करते ही हमारे शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का जन्म देता है जिससे हमारे शरीर में एक शक्तिशाली का अनुभव होता है और आपके आत्मा से निकले हुए हैं मंत्र सीधे अनुमान तक पहुंचेगे ।
प्रिय मित्रों यदि आपके आत्मा से निकले हुए मंत्रों सीधे हनुमान तक अगर पहुंच जाए तो आप समझ सकते हैं कि हनुमान की कृपा आप पर बरसेंगे । और जो भी मंत्रों आप उच्चारण करके बोल रहे हैं यह पूरी तरह सिद्ध हो जाएगा । उसके बाद आप खुद ही समझ जाएंगे कि यह मंत्र सिद्ध हुआ है कि नहीं । किसी अच्छा काम के लिए अगर यह मंत्र प्रयोग करेंगे तो आपका यह मंत्र तुरंत असर शुरू होने लगेगा । प्रिय मित्रों इस मंत्र को सिद्ध करने के लिए ७ मंगलवार तक जाप करना होगा तभी यह मंत्र सिद्ध हो सकता है ।
मंत्र
'ॐ हं हनुमते नम: 🙏
दोस्तों हनुमान का यह है मूल मंत्र और आप इस मंत्र के जरिए बजरंगबली हनुमान का दर्शन भी प्राप्त कर सकते हैं । यदि आपके अंदर में विश्वास और भक्ति है तो मुझे उम्मीद है कि आपका मनोकामना जल्दी पूरी हो जाएगी । बस मन में भक्ति विश्वास और श्रद्धा रखी है और निरंतर जाप करें । जहां भी जाए इस मंत्र को आप जाप कर सकते हैं । छोटे, बड़े ,बुजुर्ग हर कोई इस मंत्रों का जाप कर सकते हैं । इस मंत्र के जरिए अपने हर संकट को नाश कर सकते हैं मुझे उम्मीद है कि हमारी यह जानकारी आपको पसंद आया होगा आपका दिन शुभ हो धन्यवाद।