पतंजलि डार्क सर्कल क्रीम बिल्कुल फ्री: बिना पैसा से करें इलाज, बाबा रामदेव

bholanath biswas
0

HEALTH TIPS


 पतंजलि डार्क सर्कल क्रीम बिल्कुल फ्री


आंखों के नीचे अगर किसी की काले दाग हो जाए तो अच्छा चेहरा भी खराब दिखते हैं दोस्तों अगर आपका भी इसी प्रकार आंखों के नीचे काले दाग से परेशान है तो बिल्कुल चिंता मत कीजिए आपके लिए लेकर आए हैं बाबा रामदेव की जबरदस्त इलाज जहां आपको मुफ्त में मिलने वाले हैं । दोस्तों दुनिया में बहुत ऐसे लोग हैं जहां छोटा-मोटा बीमारी से हमेशा परेशान रहते हैं और चले जाते हैं किसी बड़े डॉक्टर के पास लेकिन उनका परेशानी दूर नहीं होता । लेकिन दोस्तों यह जो आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल है यह कोई बीमारी नहीं है यह आपका शरीर का मेंटेनेंस के कमी से हुआ है अगर आप चाहते हैं कि हम फ्री में इसका इलाज करके ठीक करेंगे तो हमारे साथ आप बने रहिए । दोस्तों नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत तो है अगर आप हमारे वेबसाइट में नया मेंबर है तो हमें फॉलो कर सकते हैं । इसी प्रकार प्रतिदिन अपडेट होते रहते हैं अगर आप फॉलो करेंगे तो सबसे पहले आपके पास नोटिफिकेशन पहुंचेंगे ।



आंखों के नीचे चेहरे पर ब्लैक डार्क सर्कल तैयार हो जाना यह हमारी खूबसूरती के लिए एक बहुत बड़ी बाधा खड़ी हो जाती है और इसके लिए बहुत तरह की हम इलाज करते हैं लेकिन हम कामयाब नहीं हो पाते हैं जो झाइयां आ जाती है और इस चंडी का कलर बहुत ही खराब हो जाता है खुद को भी अच्छा नहीं लगता उसके लिए तो आपको कपालभाति सुबह शाम करना चाहिए । इस कपालभाति से ऊपर माथे से लेकर के पूरे चेहरे पर कहीं पर भी किसी भी तरह की कोई भी झाइयां, ब्लैक डार्क सर्कल है वह पूरी तरह से खत्म हो जाते हैं । बस कपालभाति निरंतर 15-20 मिनट रोज करने की आवश्यकता है और यह रामबाण अचूक उपाय है । इसका सुबह-सुबह उठ करके मुंह में पानी भरो और ठंडे पानी से दो आंखों के नीचे के ब्लैक डार्क सर्कल खत्म हो जाते हैं । इस उपाय को कम से कम दो-तीन महीने के अंदर ठीक हो जाता है । 



फिर भी जिनको यह ब्लैक डार्क सर्कल ज्यादा हो तो एलोवेरा का जैल लगाए, एलोवेरा का जेल लगाने से 2 से 3 महीने के भीतर कितने ही भयंकर डार्क सर्कल हो या झाइयां पड़ गई हो रिंकल्स पड़ गए हो वह ठीक हो जाते हैं । एलोवेरा की जेल में आप कुछ और चीजों को मिल सकते हैं जो आपके घर में उपलब्ध होती है । जैसे हल्दी इनका पाउडर करके एलोवेरा का जेल में लगाया और चेहरे पर लगा लिया या कच्चे दूध में कच्ची हल्दी को पिसकर पेस्ट बनाकर के लगा सकते हैं इस पेस्ट को लगाकर काम से कम 10 से 15 मिनट तक रखें । इससे ज्यादा देर तक नहीं लगना चाहिए उसके बाद में गुनगुना पानी से उसको धो लेना चाहिए । मित्रों कइ तरह के आयुर्वेद की दिव्या जड़ी बूटियां को मिलाकर के हम तैयार करते हैं और उसे हमने देखा है जिनको भी चेहरे के ऊपर यह ब्लैक डार्क सर्कल्स होते हैं जिनको झाइयां होती हैं वह कांति लेप लगाने से दूर हो जाती है ।  कंटीला को कच्चे दूध में लगाया जा सकता है ।  गाय का दूध हो तो ज्यादा अच्छा है कच्चे दूध में अथवा गर्म करके ठंडा की हवा दूध उसमें भी लगा सकते हैं । कच्चा दूध हो तो बेहतर होगा एलोवेरा के जूस में उसको लगा सकते हैं और शहद भी लगा सकते हैं । शहद से भी अपने आप में भी यह डार्क सर्कल दूर होते हैं और पका हुआ केला पका हुआ पपीता इसको भी चेहरे पर लगाने से यह झाइयां दूर होती है । मसूर की दाल एक चम्मच और उसमें दो-तीन बादाम उसको कूट करके और उसका भी लेप चेहरे पर आप एलोवेरा के जूस कच्चे दूध अथवा शहद में मिलाकर या पपीता के अथवा पक्की भी केले के पल्प में मिलाकर के उसको चेहरे पर लगा सकते हैं । 




इससे आपके चेहरे की झुर्रियां दूर हो जाती है हां शरीर में कमजोरी होती है हिमोग्लोबिन की कमी होती है उससे भी झुर्रियां ज्यादा बढ़ने की संभावना रहती है । तो आप हरी सब्जियों का सेवन ज्यादा करें कपालभाति प्राणायाम निरंतर करें इससे आपकी कमजोरी भी दूर होगी हीमोग्लोबिन भी बढ़ जाएगा । और किसी को ज्यादा ही खून की कमी रहती है तो व्हीटग्रास एलोवेरा का जूस आवाले का जूस इसको भी सुबह-सुबह पी सकते हैं । बहुत शरीर में कमजोरी हो तो अश्वगंधा और शतावर का पाउडर दोनों को समान मात्रा में लेकर के 100 ग्राम अश्वगंधा, 100 ग्राम शतावर और यह पाउडर दो-तीन ग्राम सुबह दो-तीन ग्राम शाम को ले सकते हैं । नहीं तो अश्वगंधा का कैप्सूल आता है उसको भी ले सकते हैं उससे भी आपकी कमजोरी दूर हो जाती है और चेहरे की झाइयां खत्म हो जाती है और आपको मिलता है प्राणायाम से और घरेलू उपचार से कुदरती सौंदर्य स्वाभाविक सौंदर्य और तेज आभा और कांति । तो दोस्तों यह था आपके लिए छोटा सा जानकारी जहां इस इलाज से आप अपने घर में ही आंखों की नीचे काले दाग को बड़े आसानी से हटा सकते हैंतो दोस्तों हमारे यह पोस्ट आपको कैसे लगा कमेंट करके जरूर बताइए ।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply