लड़कों को सफेद पानी क्यों आता है ?
लड़कों को सफेद पानी क्यों आता है ? इस प्रश्नों का जवाब सुनने के लिए हमारे साथ बने रहिए नमस्कार दोस्तों हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है अगर आप नए मेंबर हैं तो इसी प्रका रनया-नया जानकारी पाने के लिए हमें फॉलो कर सकते हैं जब भी कोई नया अपडेट होंगे तो आपके पास पहले पहुंचेंगे तो दोस्तों शुरू करते हैं आपका प्रश्न का टॉपिक ।
जब10 साल का कोई लड़के धीरे-धीरे बड़ा होने लगता है तब उसके शरीर आकर भी बड़ा होने लगता है और जब लड़के12 से 15 साल हो जाता है तब उनके शरीर के अंदर से हार्मोन पैदा होने लगता है जिससे शरीर के अंदर अधिक हार्मोन होने से सफेद पानी की तरह बाहर आने लगता है । दरअसल जब कोई 14 साल या 15 साल लड़के के साथ इस तरह घटना हो जाती है तो उन्हें समझ में नहीं आता है यह सफेद पानी क्या है । दोस्तों जब भी आपका शरीर से सफेद पानी बाहर आने की समय होगा तो उस समय आपका पेनिस एकदम टाइट हो जाएगा लंबा हो जाएगा और आपके शरीर में एक तड़पता हुआ दर्द होगा । और ये कोई साधारण दर्द नहीं है यह तो कुदरत की दिया हुआ है सुखद दर्द यानी जब भी आपका यह सफेद पानी बाहर निकलेंगे तब आपको बहुत ही आनंद मिलेगी और ऐसे आनंद आपको कभी भी नहीं मिलने वाले हैं । दोस्तों यह जो आपके पेनिस से सफेद पानी बाहर निकलते हैं यह कोई साधारण सफेद पानी नहीं है । इसमें कई प्रकार के प्रोटीन एवं विटामिन पाया जाता है तो चलिए जानते हैं कौन से सफेद पानी में तत्व पाए जाते हैं ।
दोस्तों सफेद पानी को वीर्य के नाम से जाने जाते हैं । वीर्य एक जैविक तरल पदार्थ है. यह जननग्रन्थि (यौन ग्रंथियां) और नर या उभयलिंगी प्राणियों के अन्य अंगों द्वारा स्रावित होता है. वीर्य में प्रोटीन की औसत सांद्रता 5,040 मिलीग्राम (मिलीग्राम) प्रति 100 मिलीलीटर होती है. चूँकि एक स्खलन में आमतौर पर 5 मिलीलीटर वीर्य बनता है, इसलिए हम कह सकते हैं कि स्खलन की औसत मात्रा में लगभग 252 मिलीग्राम प्रोटीन होता है.
दोस्तों अब बात करते हैं - जब आपका उम्र 18 से 20 साल हो जाएंगे तब आपके अंदर वीर्य धीरे-धीरे अधिक तैयार होने लगेगा । वीर्य जब अधिक होगा तब आप खुद ही समझ सकेंगे की अब यह बाहर आने वाले हैं तब आपको क्या करना चाहिए । दोस्तों कई लड़के वीर्य को बाहर निकालने के लिए हस्तमैथुन करते हैं । अगर आप हस्तमैथुन करेंगे तो इससे नुकसान भी होता है और फायदे भी होते हैं लेकिन इसका कुछ नियम है जो आपको पालन करना चाहिए । वर्तमान आज के दौर में खराब वातावरण के प्रभाव के कारण 95% लड़के हस्तमैथुन करते हैं । अगर आप भी जाते हैं हस्तमैथुन करके सुखद अनुभव करें इससे कोई नुकसान ना हो तो दोस्तों आप भी कर सकते हैं । डॉक्टर के अनुसार इसके लिए आपको एकसमय को चयन करना पड़ेगा अगर आप समय को चयन नहीं करेंगे तो इससे भी आपका नुकसान होगा अगर आप सफेद पानी को बाहर निकालने के लिए सोच रहे हैं तो महीना में सिर्फ दो ही बार हस्तमैथुन करके अपने पेनिस से वीर्य निकाल सकते हैं । दोस्तों अगर आप महीना में दो बार से ज्यादा हस्तमैथुन करोगे तो आपके शरीर धीरे-धीरे कमजोर होते जाएगा आप समझ सकते हैं कि वीर्य के अंदर कितना प्रोटीन और विटामिन पाया जाता है इसलिए ध्यान में रखते हुए सुखद अनुभव करना चाहिए । दोस्तों लड़के का सफेद पानी बहुत ही इंपॉर्टेंट है इसी सफेद पानी से आने वाले समय में आप संतान प्राप्त कर सकते हैं इसको ज्यादा अगर आप शरीर से बाहर कर दोगे तो शरीर ही नहीं आपका कई प्रकार के बीमारी भी हो सकता है । इसलिए इसे जितना आप काम हस्तमैथुन करोगे उतना ही आपके लिए फायदे होंगे और आपका मन भी कहीं भी भटकेगी नहीं । जिस प्रकार लड़के का सफेद पानी आते हैं पेनिस से ठीक उसी प्रकार लड़कियों का भी जेएनयू से सफेद पानी आती हैं ।