होली का पावरफुल टोटके: सिर्फ 1 बार करके छोड़ दे, हर समस्या का समाधान मिलेगी

bholanath biswas
0

होली के दिन क्या टोटका करना चाहिए


होली के दिन क्या टोटका करना चाहिए ?


 सावधानी पूर्वक सुनना होली का दिन एक विशेष दिन है इस दिन जब होली का दहन होता है होली में अग्नि लगती है तो कई लोग तंत्र विद्या का लाभ उठाते हैं । दोस्तों अगर आपके परिवार में दरिद्रता है हर समय संकट दिखाई देता है तो इन बातों को थोड़ा ध्यान से पढ़िए  आपकी तमाम परेशानियों के उपाय भी होंगे होलिका दहन के दिन आपको स्पेशल कुछ ध्यान देना चाहिए जिन-जिन चीजों का मैं नाम ले रहा हूं वह वह चीज लेकर आप होलिका दहन जब हो तुम जिस मनोरथ के साथ जाएंगे आपकी वह चीज सफल होगी एवं हर समस्या का समाधान मिलेगी । नमस्कार दोस्तों हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है ।



जिन लोगों को अब लगता है कि मेरे जीवन में बीमारियां बहुत रहती हैं बहुत अस्वस्थ रहते हैं कोई ना कोई बीमारी लगी रहती है उन लोगों को जिस समय होलिका दहन हो रहा हो कुछ चंदन की लकड़ी लेकर जाना चाहिए और चंदन की लकड़ी लेकर होलिका में डाल देनी चाहिए । होली जल रही हो उसमें डाल दें और वहां खड़े होकर यह प्रार्थना करें । आपको जो मैं बता रहा हूं जलती हुई अग्नि के सामने खड़े होकर यह प्रार्थना करनी है कि होलिका मैया है प्रहलाद जी महाराज मेरा यह शरीर बड़ा अस्वस्थ रहता है आप कृपा कीजिएहमारे शरीर को निरोगी कीजिए या जो भी आपको बोलना है आप अपने हिसाब से आप अपना जो कोई और हो पारिवारिक समस्या हो उसको भी आप यह बता सकते हैं । 



आपको चंदन की लकड़ी अग्नि में अवश्य होलिका की अग्नि में डालकर होलिका मैया से प्रार्थना करनी चाहिए जो लोगों को लगता है कि हमारा बिज़नेस अच्छा नहीं चल रहा है, नौकरी हमको समय पर नहीं मिल रही है अथवा जो मन हमें जॉब मिल गई है उसमें हमारी प्रोग्रेस नहीं होती वहीं की वहीं अटके हुए कोई भी कार्य किया सुविधा हमारे जीवन में मतलब सफलता नहीं है जहां है वह स्टिक एकदम वहीं रुक गए तो जिन लोगों के जीवन में ऐसी प्रॉब्लम है । उनको होली का दहन के दिन सरसों के दाने लेकर जाना चाहिए और अपने सर के ऊपर सात बार अपने ऊपर से सात बार उसे उतार कर मतलब उसको क्लाकवाइज ऐसे सात बार उतार कर होलिका में सरसों के कुछ दाने डाल देने चाहिए और यही प्रार्थना करनी चाहिए जो आप अपने बिजनेस वगैरा को लेकर करना चाहते हैं इससे आपका समस्या का समाधान जरूर मिलेगी । 



 यह ध्यान रखें जो लोग चाहते हैं कि हमारे घर में सुख शांति समृद्धि बनी रहे उन्हें भी इसी प्रकार क्रिया करना चाहिए क्योंकि  घरों में अशांति बनी रहती है, क्लेश बना रहता है संकट बना रहता है और यह अधिकांश परिवार में होती हैं आज तो हम यह बात गारंटी से कह सकते हैं । आज के समय में तो मोस्टली प्रत्येक घर की समस्या बनी हुई परिवार के सदस्य के अंदर दुर्व्यवहार बना रहता है और यह इसलिए बना हुआ है क्योंकि हम इसको ध्यान से समझते नहीं इस पर ध्यान देते नहीं और जब तक ध्यान देंगे नहीं समस्या मिटेगी नहीं । तो घर में सुख शांति के लिए हमें आटा और एक जो की बाल लेकर हमें होलिका की अग्नि में डालना चाहिए । जो की बाल और अग्नि में आटा डालेंगे तो यही प्रार्थना आपको करनी है कि हमारे घर में सुख शांति समृद्धि बनी रहे ऐसी कृपा आप करें । तो आपके घर में शांति बनी रहेगी कई लोगों की समस्या है की हमारे घर में नेगेटिव शक्तियों का बड़ा प्रभाव है कई बार सुनने को मिला देखने को भी मिलता कई कई तंत्र-मंत्र का प्रभाव भी हमारे घरों में होता है इन सब चीजों को टालने के लिए नेगेटिव एनर्जी नेगेटिव शक्तियां जो है इन पर विजय प्राप्त करने के लिए सरसों के दाने गेहूं के दाने और थोड़ा नमक लेकर 7 टाइम क्लाकवाइज उतार कर अपने घर के सभी मेंबर्स पर भी कर सकते होलिका की अग्नि में उनका जो है आप अर्पण कर दें परिक्रमा करें और यही प्रार्थना करें कि हमारे घर में जो समस्या है उनका समाधान आप कर दीजिए आपकी बड़ी कृपा होगी ।


आखिरी बात बताऊंगा जिनकी शादी में अड़चन होती है ,होली की रात्रि सिद्ध रात्रि बहुत सिद्ध रात्रि है तो बड़ा प्रभाव होली की रात्रि और दीपावली की रात्रि इसमें किया हुआ प्रयास कोई भी प्रयोग सफल होता है इसलिए विशेषता जिनके विवाह इत्यादि में विलंब होता हो उन लोगों को हल्दी की पांच गांठ लेकर होलिका के पास जाना चाहिए अगेन 7 टाइम क्लॉक वाइज उसको करके जिनके विवाह में लेट हो रहे हैं सिर्फ कुंवारी बरुआ के लिए है जान कन्याओं के जिन बच्चों के विवाह में दिक्कत हो रही हो यह उनके लिए पांच हल्दी की गांठे लेकर उसके ऊपर सात बार ऐसे उभरकर उसे अग्नि में होलिका की अग्नि में जाकर उसे चढ़ा दें जलती हुई अग्नि में डालें और फिर उसकी परिक्रमा करें और फिर अग्नि देव मतलब होलिका मैया से प्रार्थना करें तो आप जिस मनोरथ के साथ इस कार्य को करेंगे निश्चित तौर पर आपकी उस भावनाओं को पूर्ण हमारे भगवान जी गोविंद जी करेंगे।


दुकान में ग्राहक आने की दुआ 

  करोड़पति बना देंगे यह पौधे सिर्फ एक बार पहचान लीजिए .

 धनवान बनने के गुप्त रहस्य ..

1 मिनट में करोड़पति कैसे बने .

शक्तिशाली बनने के उपाय 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply