ईश्वर को प्राप्त कैसे करें ? विस्तार से जानें
कलयुग में भगवान को कैसे प्राप्त करें ? जानिए हमारे साथ ।नमस्कार मित्रों सबसे पहले हमारे वेबसाइट में आपको स्वागतम है 🙏 ।
जो भक्त ईश्वर प्रति विश्वास और श्रद्धा भक्ति रखते हैं उन्हें तो ईश्वर प्राप्त करना बड़ा आसान है कहीं भी भटकने की जरूरत नहीं है । जान लीजिए की इंसान के अंदर भगवान के वास होता है और शैतान का भी वास होता है ।
यदि आप अपने ईश्वर को प्राप्त करना चाहते हैं तो इस पर कोई कठिन कार्य नहीं है ।
आइए जानते हैं क्या करने से हमें ईश्वर को प्राप्त होगी ।
हमारे आत्मा और परमात्मा में ऐसा रिश्ता है कि बयां करने की जगह नहीं है । आत्मा और परमात्मा की गहरा रिश्ता होता है । जो कुछ भी आत्मा कर्म करते हैं उसे फल देने वाले परमात्मा होते है ।
मित्रों मनुष्य के अंदर स्वयं ईश्वर वास करते हैं जहां हमें दिखाई नहीं देते हैं । परंतु वह एहसास जरूर होती है जैसे कोई बुरे कर्म करते हैं तो उसे बुरे कर्म का फल मिलती है । बुरे और अच्छे कर्म के फल देते हैं परमात्मा जैसे किसी के श्राप हो या किसी की बद्दुआ उनको वह कर्म का फल जरूर मिलती है ।
आपको ईश्वर प्रति विश्वास है तो ईश्वर भी आपके प्रति विश्वास रखेंगे । बात यह है कि यदि ईश्वर को प्राप्त करना ही है तो आपको सर्वप्रथम तो वह कार्य करना है जहां ईश्वर पसंद करते हैं ।
ईश्वर को प्राप्त करने के लिए क्या करना चाहिए हमें यह जानकारी होना बहुत ही आवश्यकता है नहीं तो कोई भी व्यक्ति ईश्वर प्राप्त नहीं कर सकते हैं ।
सर्वप्रथम अपने माता-पिता की सेवा करना उनकी हर बात पालन करना । माता पिता अपने बच्चों को हमेशा खुश रहने की आशीर्वाद करते हैं जिससे अपने संतान की कोई भी संकट दूर होती है । . इसलिए कभी भी अपने माता-पिता की मन की बात को पहले समझना चाहिए उन्हें जरूरत भर चीजें जरूर देना चाहिए ताकि संतान पर माता-पिता हमेशा खुश रखे रह सके ।
मैं बता देता हूं कि जो संतान अपने माता पिता को हमेशा खुश रखते हैं वह किसी भी प्रकार के संकट से मुक्त हो जाते हैं और ऐसे व्यक्ति से ईश्वर बहुत खुश होती हैं ।
उसके बाद गुरु की दीक्षा एवं शिक्षा लेना गुरु की हर बात को सम्मान करना यही मनुष्य का धर्म है ।
किसी गरीब मजदूरों से नाजायज फायदा नहीं उठाना चाहिए हो सके उनको उनकी मेहनत के फल जितने भी है उससे भी अधिक देने की प्रयास करें इससे गरीब मजदूरी के जो दुआ होती हैं इससे आने वाले दिन में आपको काम आएंगे और आप पर ईश्वर बहुत खुश होंगे ।
आपको रामायण पढ़ना चाहिए रामायण पढ़ने से ईश्वर कहां प्राप्त होती है और कैसे प्राप्त होती हैं यह सारे बातें समझ में आ जाएगी । भगवान श्री राम पृथ्वी लोक पर मनुष्य के रूप धारण कर जन्म लिए थे उन्होंने जो कर्तव्य पालन किया ऐसे कोई आम इंसान नहीं कर सकते हैं इसलिए आज उन्हें भगवान मानते हैं ।
जो व्यक्ति ईश्वर प्रति आस्था रखते हैं उन्हें ईश्वर को प्राप्त के लिए इधर उधर भटकने नहीं पड़ते हैं क्योंकि ईश्वर हर इंसान के अंदर में वास होता है । इसलिए वह कर्म करना है अपने को जिसे हर वक्त ईश्वर खुश रहे । ईश्वर को खुश रखने के लिए हमें क्या करना चाहिए वह सबसे पहला महत्व है । ध्यान रहे ईश्वर हमेशा ऑनलाइन में रहते हैं आप जो भी कार्य करेंगे उनकी नजर में रहेंगे इसलिए कभी भी ऐसा कार्य करें जो कि ईश्वर खुश हो जाए । जिस दिन आप ईश्वर को खुश कर पाएंगे उस दिन आपको ईश्वर प्राप्त हो जाएगी ।
परमहंस रामकृष्ण देव क्या उल्लेख किया ?
ईश्वर उन्हीं को प्राप्त हो सकते हैं जो स्वयं को ईश्वर बना सकते हैं । जो व्यक्ति ईश्वर पाने की इच्छा रखते हैं उन्हें स्वयं को ईश्वर बनाना पड़ेगा तभी जाकर ईश्वर को प्राप्त कर सकते हैं ।
परमहंस रामकृष्ण देव एक साधारण ब्राह्मण घर के व्यक्ति थे जिन्होंने भक्ति के शक्ति पर मां काली के दर्शन प्राप्त किए थे । परमहंस रामकृष्ण देव की भक्ति और श्रद्धा इतना प्रबल थे कि मां काली बिना दर्शन दिए रह नहीं पाए ।
मित्रों मैं बता देता हूं भक्ति में वह शक्ति है जहां ईश्वर भी बिवश हो जाते हैं अपने भक्तों पर उन्हें हर हाल में भक्तों की पुकार सुनना ही पड़ता है । भक्त ऐसा होना है जहां कहीं भी रहकर पुकारे वह आवाज ईश्वर तक पहुंच जाता है ।
सर्वप्रथम बता दूं ईश्वर को आप तभी प्राप्त सकते हैं जब अपने कर्म को सही रखेंगे । अपने कर्म को सही रखकर ईश्वर को पुकारने से ईश्वर जरूर आपके पुकार सुनेंगे ।
अपने को ऐसा कर्म करना है ताकि अगले वाले व्यक्ति हमेशा आपके कर्म से खुश रहे । आपको वह दुआ दे ताकि ईश्वर को प्राप्त करने के लिए बड़ी आसान हो जाए । इसलिए मित्रों यह बात को ध्यान रखते हुए आपको कर्म करना है सही गलत कर्म कभी ना करें । ईश्वर को प्राप्त करने में बड़ी आसान हो जाएगी । तो मित्रो आप सही कर्म कैसे करेंगे इसके लिए भागवत गीता जरूर पढ़िए ।
तो यह था मेरा छोटा सा जानकारी यदि हमारे जानकारी से आपको पसंद आए तो कमेंट जरुर करें और हमारे साथ इसी तरह जुड़े रहिए नया-नया जानकारी आपको देते रहेंगे तब तक के लिए स्वस्थ रहिए सुरक्षित रहिए आपका दिन शुभ हो
किसी ने कुछ किया है कैसे पता करें