काली माता को प्रसन्न करने का शक्तिशाली मंत्र, ऐसे करें प्रयोग

bholanath biswas
0


महाकाली मंत्र

काली माता को प्रसन्न करने का मंत्र

 हिंदू धर्म में 33 कोटि देवी देवताओं में से काली माता एक ऐसा देवी है जितना शीघ्र क्रोध होते हैं उतना ही शीघ्र दया भी करते हैं । काली माता की माया निराकार है काली माता को जो भी पहचाने हैं इस जगत में उनकी भक्ति करने में कभी कमी नहीं करेंगे । और ऐसे भी सुना गया है कि कुछ भक्तों ने काली माता को इस सरल तरीका से  प्रसन्न करके बड़ी कृपा प्राप्त किए हैं ।
कुछ लोग तो अंधविश्वास भी मानते हैं परंतु जो लोग माता की माया एवं कृपा देखे हैं वह कभी भी अंधविश्वास नहीं मानेंगे । अपने भक्ति और श्रद्धा के साथ हमेशा काली माता को पूजा करते रहेंगे ।



शास्त्र के अनुसार काली माता के पूजा बहुत कठिन होती हैं कोई भी मंत्रों स्पष्ट से कहना पड़ता है भूल भाल मंत्र जप करने से मां की क्रोध बढ़ जाती है ।
यदि आप भूल भाल मंत्रों की प्रयोग करेंगे तो इसमें आपको नुकसान भी हो सकता ,इसलिए इस मंत्रों स्पष्ट उच्चारण करके भक्ति और श्रद्धा के साथ माता की पूजा करें ।

 यह दुनिया चलता है विश्वास पर यदि आप माता पर विश्वास रखते हैं तो माता आपको जरूर कृपा करेंगे ।

जब भी आप को मौका मिले तो इस मंत्र का जाप अवश्य करें

ॐ जयंती भद्रकाली कृपालिनी नमोस्तुते
         
इस मंत्रों के जरिए काली माता को बहुत ही शीघ्र प्रसन्ना कर सकते हैं   । जिस पर माता खुशी होती है उनके हर संकट बुरे दिन को मिटा देते हैं बड़े कृपा भी करते हैं । जहां उनके घर में दरिद्रता कभी नहीं रहेंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply