RAM,LAXMAN,SITA का सिक्का मिलना शुभ या अशुभ

bholanath biswas
0


राम सीता लक्ष्मण के coin में जाने चमत्कार ।

ram, sita, lakshman


हेलो मित्रों नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । कई दिनों से भगवान राम सीता एवं भाई लक्ष्मण के सिक्के बाजार में बेचा जा रहा है ।  पहले यह सब कुछ भी नहीं था कुछ दिनों से इसकी बिजनेस शुरुआत हुआ है । पर जिन लोगों को इसके विषय में पता नहीं है आज मैं coin के विषय में पूरी तरह खुलासा करेंगे इस सिक्के में चमत्कार क्या किया है ।

 

रिसर्च करके जितने हमें जानकारी मिली है आज मैं उतना ही बताएंगे जहां आप के लिए बहुत ही फायदेमंद होगी । मित्रों पुराने सिक्के जो कि हनुमान के भी चित्र होते हैं । एवं राम लक्ष्मण माता सीता के भी चित्र होते हैं लेकिन इन सभी पैसा पुराने होनी चाहिए अगर आपके पास पुराने सिक्के हैं आपके जीवन में हर चीज में सफलता प्राप्त होगी । 


पुराने सिक्के मतलब 1807 सन के होना चाहिए । क्योंकि उस समय में वह सब पैसे ब्रांच के बना हुआ है, और उस पैसे में इतनी शक्ति हैं कि अगर आप coin के सामने अरवा चावल रखेंगे तो उसे खींच लेने की क्षमता रखते हैं । और तो और वह कैसे सिद्ध किया हुआ होता है । अगर आपके घर में  राम सीता लक्ष्मण के पुराने पैसे किसी भी प्रकार के रुक गए हैं तो गलती से भी दूसरे के हाथ में लगने ना दें क्योंकि वह पैसे जिसके पास होते हैं वह बहुत बड़ा धनवान होते हैं । जिसके घर में होते हैं भगवान की आशीर्वाद हमेशा उन पर होते हैं इसलिए कभी भी दूसरे के हाथ में लगने ना दीजिए कितना भी पैसा दिए इसके बदले में मगर उसे देखिए मात्र से रखे वह भी जहां आप पूजा पाठ करते हैं उसी जगह पर और किसी को भी मत बताइए । 


अगर आपके पास इसी तरह हनुमान के सिक्के घर में हैं तो किसी को भी मत दीजिए । इसके बदले में आपको कितने भी पैसा दे गलती से भी सिक्के  पैसे के बदले में ना दे । क्योंकि हनुमान के सिक्के में बहुत ही शक्ति है । कहां जाता है कि हनुमान के सिक्के जिसके घर में होते हैं वह भी बहुत बड़ा धनवान होते हे ।  कभी भी उनके घर में दरिद्रता नहीं आती हैं और आर्थिक व्यवस्था कभी भी कमी नहीं होती है । इसलिए हनुमान के सिक्के कभी भी किसी के हाथ में लगने ना दे हनुमान स्वयं उनके घर में विराजमान होते हैं । 


इन सभी पुराने पैसे की असलियत यह है कि सभी पैसा सिद्ध किया हुआ होता हैं जिसके कारण वैसे बात भी कर सकते हैं अगर आपको यकीन ना हो तो इन पैसा में सिंदूर लगाकर अरवा चावल उनके बाजू में रख दें किसी पवित्र स्थान पर कुछ ही देर में देखने को मिलेगी कि अरवा चावल को पैसे खींच रहे हैं ।

मगर आज के दिन जो नया नया पैसे राम सीता लक्ष्मण के चित्र बनाकर पैसे बेचा जा रहा है इसमें कभी भी चमत्कार नहीं होगी । क्योंकि इस पैसा में ना तो सिद्ध किया हुआ है और ना ही इसमें कोई अच्छे क्वालिटी के धातु हैं ।


अगर आपके पास 1807 -1960 के बीच में कोई भी भगवान के चित्रों के coin  मिल जाए तो उसे घर में ही रखें किसी को न  बेचे । एक दिन आप बहुत बड़े अमीर बनेंगे और यह बात बिल्कुल सच है ।

अमीर बनने के बिजनेस


अमीर बनने का मंत्र


अमीर लोग क्या सोचते हैं


गरीब आदमी अमीर कैसे बने?


अमीर बनने के टोटके


1 दिन में अमीर कैसे बने

रातो रात अमीर बनने का उपाय

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply