हल्दी से बवासीर का इलाज कैसे करें जानिए हमारे साथ । मित्र नमस्कार सबसे पहले हमारे वेबसाइट में आपको स्वागतम । मित्रों बाबासीर के लिए क्या आप परेशान हैं ? आज के बाद बिल्कुल फिक्र मत कीजिए क्योंकि आपके लिए जो दवा लेकर आया हूं कि आप घर में इलाज कर सकते हैं बस नियमित रूप से करना चाहिए ।
बाबासीर एक ऐसा बीमारी है जो कि न ही ठीक से कोई अच्छी तरह से कम कर पाते हैं और ना ही इस के विषय में किसी के पास साझा कर सकते हैं । तकलीफ कितना होती हैं जहां अपनी जुबान से बयां भी नहीं की जा सकती है । ऐसे बीमारी से शर्म करने से अपने को ही तकलीफ है । मित्रों हमें पता है जिनको बवासीर होता है उन्हें पता है । बाबासीर के लिए इधर बहुत जगह पर आप गए होंगे मगर अभी तक बाबासीर बीमारी ठीक नहीं हुए हैं । तो मित्रों बिल्कुल चिंता मत कीजिए जो दवा हम आपको बताने जा रहे हैं आपके लिए चुटकियों में काम करने वाले हैं । खान पीन का कुछ ध्यान रखना है । और नियमित रूप से हमारे बात को पालन करना है ।
जानिए हल्दी से अपना बवासीर को कैसे ठीक कर सकते हैं?
👇
देसी घी कई बीमारियों में बहुत ही मुख्य भूमिका निभाते हैं और कई तरह के गुणकारी हैं. नियमित रूप से देसी घी का सेवन करना चाहिए ताकि आपको कई सारी बीमारियों से छुटकारा मिलता है. । आपका बवासीर कि समस्या होने पर थोड़ी सी देसी घी में एक चम्मच हल्दी मिला कर गड़ा मिश्रण बना लें. इसे अपने गुदा के हिस्से पर या अपनी बवासीर वाली जगह पर मल त्याग करने के बाद नियमित तरीके से लगाएं. कुछ ही दिनों में आपका बवासीर खतम हो जाएगा ।
जानिए बकरी का दूध, हल्दी और काला नमक मिलाकर कैसे सेवन करें ?
बवासीर इंग्लिश में कहा जाता है (Piles Symptoms) इस कठिन बीमारी को दूर भगाने के लिए एक कप बकरी के दूध में एक चम्मच हल्दी (Goat Milk With Turmeric) और आधा चम्मच काला नमक साथ में मिलाकर कुछ दिनों तक लगातार सेवन करें. इस इलाज को रोजाना करेंगे तो आपको बिल्कुल फायदा मिलेगा.
नहाने के टब में हल्दी डाल कर कैसे करें इस्तेमाल ?
यदि आप bath या tob(Turmeric In BathTub) में नहाते हैं तो स्नान के पानी में या टब में दो चम्मच हल्दी को मिलाकर उस पानी (Piles Treatment In Hindi) में 30 minute के लिए बैठ जाइए ऐसा तीन-चार दिन लगातार करने से आपके त्वचा के विकार दूर हो जाएगी और आपका बवासीर 100% ठीक होने में मदद करेंगे ।
उसके बाद खान पीन का भी आपको ध्यान रखना है जैसे कि ऐसे भोजन नहीं करना चाहिए जिसमें शरीर ज्यादा गरम हो शरीर ठंडा रखने वाला चीज भोजन करना है । भोजन में ज्यादा तेल मसाला से दूर रहना चाहिए ।
जो कुछ भी इसमें उल्लेख किया गया है अगर आप नियमित रूप से पालन करते हैं तो आपके लिए यह हंड्रेड परसेंट बवासीर ठीक हो जाएगी ।