माता पिता की सेवा कैसे करनी चाहिए ? जानें

bholanath biswas
0

gyan pitara


मानव जाति के सर्वप्रथम भगवान है तो माता-पिता । माता पिता के आशीर्वाद सबसे बड़ा माना जाता है कि जीवन जीने का एक हथियार भी है।

इस बात को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए अगर आपके वजह आपके माता पिता के आंख से आंसू आए और उनको दुख पहुंचे तो जान लीजिएगा आप बहुत बड़ा पाप कर रहे हैं ।
जिसके कारण आप इस धरती पर आए हैं जिस व्यक्ति ने खून पसीना एक करके आपको इतना बड़ा किया, वही आपके लिए सर्वप्रथम ईश्वर हैं ।


अपनी संतान की वजह से माता पिता पर कितने भी दुख हो लेकिन अपने बच्चों को तो कोई मां बाप ने श्राप देता नहीं , मगर जब हद से ज्यादा अपने बच्चे से दुख आते हैं वह इंसान जब चारों तरफ से टूट जाते हैं आखिर उनके उनके मुंह से श्राप तो नहीं निकलते हैं मगर दिल के अंदर से बद्दुआ जरूर निकलती हैं । और उससे बचना चाहिए हर संतान को ।

मां बाप को दुख देकर आप कितना भी भगवान को पूजा करें उससे कोई लाभ नहीं मिलता भगवान उससे रुष्ट होते हैं और उनके हाथों से पूजा भी ग्रहण नहीं करते हैं ।

जो बच्चे अपने माता-पिता के नहीं होते भगवान का कैसे हो सकता इसलिए हमेशा माता पिता को सेवा करना चाहिए . माता-पिता से आशीर्वाद लेना चाहिए ताकि आपके जीवन मंगलमय हो ।
हर मां बाप अपने बच्चे की खुशहाल जिंदगी चाहते हैं ।  कैसे हमारे बच्चे खुशी से जिंदगी जिए हमेशा सोचते हैं हर कोई माता पिता बच्चे के लिए बहुत मेहनत करते हैं उनके भविष्य के लिए बहुत चिंता करते हैं।

माता पिता के उम्र हो जाने के बाद उनके दिल एक बच्चे की तरह हो जाते हैं । छोटे-छोटे बातें पर नाराज हो सकते हैं कुछ अनशन आप से मांग सकते हैं । आप उनकी बात को समझने की प्रयास कीजिएगा ।  माता-पिता के छोटे-छोटे बात पर कभी भी गुस्सा नहीं करना चाहिए  ।

ध्यान रखिएगा अपने माता-पिता की सेवा करना सबका नसीब में नहीं होता है । हमारे लिए स्वर्ग दूसरा और कहीं नहीं अपने माता पिता के चरणों में स्वर्ग हैं जहां आपके हर ख्वाहिश हर सपना पूरी हो सकती हैं यदि आप अपने माता पिता की सेवा में त्रुटि ना रखें ।

जो उमर आज आपके पिता के चल रहे है वही समय कुछ दिन के बाद आपके भी आने वाले हैं । इसलिए ध्यान में रखते हुए उनके हर तकलीफ को दूर करने की प्रयास करना चाहिए ।

कैसे करेंगे अपने माता पिता की सेवा ?

 👇


बूढ़े मां बाप के हर छोटे-बड़े बात पर गुस्सा नहीं करना चाहिए अगर कुछ गलत बोल दिया तो उनको आराम से प्यार से समझाना चाहिए।

सुबह शाम रात   यह तीनों टाइम में भोजन पर ध्यान रखिएगा क्या खाना चाहते हैं  वह चीजें देने की कोशिश करें ।

रात को सोने से पहले अपने माता पिता के पैर जरूर दबा दीजिएगा । इससे आपको बड़ा आशीष देंगे और आशीर्वाद भी देंगे ।
एक बूढ़े माता-पिता सबसे ज्यादा खुशी होते हैं तब जहां उनके पास नाती नातिन होते हैं और उन लोगों सेे बच्चा जैसे खेलकूद करते हैं । इसलिए अपने बच्चों को माता-पिता से वंचित नहीं करना चाहिए ।

ज्यादा उम्र होने के कारण शरीर में छोटे-मोटे बीमारी आ सकती हैं इसलिए माता-पिता के ऐसे परिस्थिति पर अकेले कभी भी नहीं छोड़ना चाहिए जितना हो सके उन्हें डॉक्टर दिखाइए ।

इस बात को ध्यान में रखिएगा जिस तरह आज आप अपने माता पिता की सेवा कर रहे हैं काल आपके बच्चे आपको भी इसी तरह सेवा करेंगे ।
हम सरवन कुमार जैसे तो हो नहीं सकते हैं लेकिन अपने माता-पिता की सेवा करने में कभी त्रुटि भी नहीं रख सकते हैं, जो संतान अपने माता पिता की ध्यान रखते हुए सेवा करते हैं उनके लिए ईश्वर बड़ी आशीष देते हैं कृपा करते हैं हर खुशी उनके कदमों में हमेशा रहते हैं ।
जो बच्चे अपने माता-पिता की आशीर्वाद हमेशा प्राप्त करते हैं उसे बड़े-बड़े संकट दूर भाग जाते हैं कभी भी कोई भी संकट उसे नजदीक नहीं आते हैं ।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply