सहजन का पेड़ कैसा होता है देखने में ? जानिए

bholanath biswas
0

 

Health  foods

सहजन का पेड़ कैसा होता है देखने में जानिए हमारे साथ मित्र नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । कुदरत ने हमें बहुत कुछ पेड़ पौधे दिए हैं कुछ पेड़ पौधे की महत्त्व जानते हैं और कुछ कि नहीं । आज मैं बात कर रहे हैं मित्रों सहजन पेड़ के सहजन पेड़ के वह महत्व है और इतनी अच्छी गुण है इसके विषय में जानने के बाद आप हैरान रह जाएंगे ।



प्रिय मित्रों सबसे पहले हम लोग

जान लेते हैं कि यह सहजन पेड़ देखने में कैसे होता है ।


health and foods



साहजन पेड़ का लंबाई कम से कम 10 से 15  मीटर तक होता है । इसका छाले बहुत मोटा होता है, इसका पत्ता छोटा-छोटा आकर के होते हैं और इसका फल 1 से 2 फीट लंबाई होता हैं एवं इसका मोटा उंगलिया की माफी होता हैं । सहजन पेड़ का चमत्कार यह है कि इसे आप किसी भी मिट्टी पर लगा सकते हैं । यह साल भर में आपको फल देने की तैयार हो जाते हैं । गर्मी के मौसम आने से पहले सहजन के पेड़ फल देना शुरू हो जाता है । इसे एक बार उगाने के बाद 6 से 7 साल तक इससे फल आराम से ले सकते हैं । इस पेड़ से अधिक मात्रा में पोषक तत्व पाया जाता है जिसके कारण इस पेड़ के अंदर कीड़े हो जाता हैं । ज्यादा लंबे समय तक रहने के बाद बड़े बड़े कीड़े हो जाता हैं पेड़ के अंदर जिसके कारण पेड़ खुद मरने लगता है । आप चाहे तो उसका डाल कटकर जमीन पर फिर से उगवा सकते हैं आपको 1 साल के बाद वही डाल पेड़ के रूप में आपको फल देने वाला है ।


साजन पेड़ में वह चमत्कार हैं कि यह किसी भी मौसम में उगने की तैयार है यह गर्मी भी बर्दाश्त करते हैं और ठंड भी बर्दाश्त कर लेते हैं इस पेड़ को मौसम में कोई फर्क नहीं पड़ता है । परंतु इसका फुल ज्यादा गर्मी होने पर झड़ने लगता है । लेकिन चिंता करने की कोई बात नहीं उस समय भी फल आपको मिलेगी , साल में यह पेड़ २ बार फल देता है । सहजन के पत्ते को भी सब्जी के रूप में उपयोग किया जाता है जिससे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद है ।


प्रिय मित्रों अगर आपके एरिया में सहजन का पेड़ नहीं है तो आप कहीं से भी इसका डाल 3 से 4 फीट काट कर ले आइए और अपने घर के जमीन पर 1 फीट खुदाई करक सहजन डाल को लगा दीजिए कुछ दिन के बाद इसकी पत्ता आने लगेगा । 1 साल से लेकर डेढ़ साल के भीतर आपको फल देना शुरु कर देगा ।


health and fitness


प्रिय मित्रों इसका फल सब्जी के रूप में उपयोग किया जाता है । सहजन फल की कैसे सब्जी बनाया जाता है । और इसे सेवन करने से हमें क्या फायदे मिलेगी । अगर आपको इसके फल के विषय में और जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट अवश्य करें हम आपको इसके विषय में सारी जानकारी देंगे ।


अशुभ सपने के उपाय


सपने में बहुत सारे लोगों को देखना


भयानक सपने आना


सपने में मायके वालों को देखना


रात भर सपने आना


कौन से सपने सच होते हैं


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply