पीरियड के कितने दिन बाद बाल धोना चाहिए ? जानें विस्तार से

bholanath biswas
0

Health


पीरियड के कितने दिन बाद बाल धोना चाहिए ?


 महिलाएं को पीरियड के कितने दिन बाद बाल धोना चाहिए जानिए हमारे साथ मित्र नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । वर्तमान आज के दिन बहुत से महिलाएं को पता नहीं है पीरियड के समय क्या करना चाहिए और पीरियड के बाद क्या नहीं करनी चाहिए । पीरियड संबंध में जानकारी नहीं होने के कारण शारीरिक समस्याओं से जूझना पड़ता है । प्रिय मित्रों सभी जानकारी हमारे यहां प्राप्त होगी इसलिए आप हमारे साथ बने रहिए ।



दरअसल बहुत से महिलाओं को पीरियड के समय पेट में दर्द होती हैं इसका कारण यह है कि जब जहरीले खून बाहर नहीं निकल पाते हैं तभी पेट में दर्द होना शुरू हो जाता है । इसलिए उस समय आपको खान-पान का ध्यान देना बहुत ही आवश्यकता है । डॉक्टर का कहना यह है कि पीरियड के समय महिला के शरीर हमेशा गर्म होना चाहिए । शरीर ठंड होने से पीरियड में समस्या दिखाई दे सकते हैं इसलिए उस समय बाल धोना, ठंडी पानी पीना सेहत के लिए बहुत हानिकारक है एवं पीरियड के समस्या भी दिखाई देता है। 


बहुत से महिलाओं को पीरियड के समय जहरीले खून साफ नहीं होने के कारण दिन की गड़बड़ी भी हो जाता है । इस समस्या का हल आप खुद ही कर सकते हैं उस समय आपको गर्मी जैसे चीजें आहार करना होगा जिससे आपके शरीर हमेशा गर्म रहें ।


महिलाओं के पीरियड के समय बाल धोना यह परंपरा आज से नहीं प्राचीन काल से माना जाता हैं । लेकिन इसमें कुछ खास बात यह है कि आज के लड़कियां यह बात मानने की तैयार नहीं है ।


परंतु हमारे बुजुर्ग महिलाएं जो बातें बताते हैं इससे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे ।


बुजुर्ग महिला बताते हैं कि पीरियड के दौरान बाल धोने से आपके परिवार में कलह पैदा हो सकता है जिसके कारण आपके और आपके पति के मध्यम  प्रेम भाव कम हो जाएगा  ।अगर आप इस बात को नहीं मानते हैं तो 1 दिन आपके लिए भारी पड़ सकता है क्योंकि बुजुर्ग महिलाएं कभी भी असत्य बात नहीं कहते हैं  ।


पीरियड के समय महिलाओं को अशुद्ध माना जाता है यह बात तो आप भी भली-भांति जानते हैं । और पीरियड के समय कितने भी साफ सुथरा क्यों ना हो उन्हें ना तो किसी पूजा मंदिर में जाना चाहिए और ना ही किसी शुभ कार्य में । बुजुर्ग महिला बताते हैं कि  पीरियड के समय महिलाओं को घर में ही रहना चाहिए क्योंकि उस समय उनके शरीर एक नकारात्मक ऊर्जा से बंधे होते हैं । नकारात्मक ऊर्जा के कारण बहुत से बीमारी एवं बुरे आत्मा का भी प्रभाव पड़ता है जिसका कारण पीरियड के दौरान किसी भी महिला को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए  ।


बुजुर्ग महिलाएं बताते हैं यदि किसी लड़कियों के पीरियड के समय बाल नहीं धोने के कारण किसी भी प्रकार का तनाव महसूस होता है तो उस समय आप हल्का गर्म पानी करके बाल धो सकते हैं । लेकिन याद रखें कि उतना ही गर्म पानी से बाल धोना चाहिए ,ज्यादा गर्म पानी होने से आपका बालों में नुकसान आ सकता है । जिन महिलाएं के सर के बाल अधिक है और बाल नहीं धोने के कारण आकबोका लगता है तो आप  सावधानी के साथ पीरियड के समय गर्म पानी से बाल धो सकते हैं । 


हमारे बुजुर्ग महिलाएं बताते हैं यदि आपको ठंडा पानी से बाल धोना है तो पीरियड के 5 दिन के बाद आप अपने सर के बाल धो सकते हैं उससे पहले नहीं । अगर आप गलती से ठंडा पानी में पीरियड के समय बाल धोने का कार्य कर रहे हैं तो आप का पीरियड में समस्या दिखाई दे सकता है । इसलिए अपने शरीर को स्वस्थ रखने में आप इस बात को ध्यान रखकर नियमों को पालन अवश्य करें ।

Health tips for teens

Health tips for students 

Health tips for 70 year olds

Natural Health Tips in Hindi

बॉडी हेल्थ टिप्स

Daily Health tips

आयुर्वेदिक हेल्थ केयर

Natural health tips

हेल्थ से जुड़ी जानकारी

प्याज खाने के फायदे

शराब पीने के फायदे और नुकसान

आंखों की रोशनी कैसे तेज करें

पेट की गैस दूर कैसे करें 

मसूर दाल खाने से यह है जबरदस्त फायदे 

धातु रोग से बचने का उपाय

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply