15 अगस्त : वीरता का संदेश देने वाली छोटी कविता

15 अगस्त

देश भक्ति पर छोटी कविता

देश भक्ति पर छोटी कविता यदि आप 15 अगस्त में बोलना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाले हैं दोस्तों नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । 1947 15 अगस्त में हमारा देश आजाद घोषित हुआ हमारे भारत देश को उन अंग्रेजों से आजाद किए । भारत को आजाद करने के लिए ना जाने कितने लोग शहीद हुए हैं । उन महा योद्धा महावीर सब का तो नाम अधिकांश लोग नहीं जानते हैं लेकिन उन्हें याद तो जरूर कर सकते हैं । आज हमारे मुल्क आजाद है तो उन्हीं के कारण उनके बलिदान से हम सभी स्वतंत्र हैं । भारत एक ऐसा मुल्क है जितना प्रशंसा करूं उतना ही कम है भारत एक ऐसा मुल्क है जहां हर धर्म के लोग प्रेम से और कंधे मिलाकर रहते हैं । भारत का सच्चा इतिहास पढ़ने के बाद रूह कांप जाता है । सच्चा इतिहास क्यों छुपाया गया है यह तो पता नहीं है लेकिन सच कभी छुपता नहीं है आज नहीं तो कल उजागर होना ही है । भारत को आजाद करने के लिए लाखों लोग शहीद हुए हैं मगर उनमें से कुछ लोग अपना स्वार्थ के लिए उन शहीदों का नाम तक छुपा दिया गया है । इस मुल्क को बहुत ही शक्तिशाली बनाना था लेकिन बन गया है सबसे पीछे क्योंकि सच्चाई छुपाया गया है जिसके कारण आज हिंदुस्तान उन मुल्क से पीछे हैं जो मुल्क से आगे हमारे भारत रहा करता था । भारत को आजाद करने के लिए तो लाखों लोग शहीद हुए हैं और अंग्रेजों को भारत से भगाने के लिए मुख्य भूमिका किसने निभाई हैं यदि आप स्कूल कॉलेज का इतिहास पढ़ोगे तो सच्चाई कभी नहीं मिलेंगे क्योंकि स्कूल कॉलेज से ही सच्चाई इतिहास छुपाया गया है । खैरा आज इंटरनेट का जमाना है सच्चाई क्या है आप इंटरनेट के माध्यम से ही जान सकते हैं । वर्तमान आज के दौर में जिस तरह लोगों के पास सच्चाई आ गया है यह तो इतिहास भी पलट कर रख सकते हैं । हर देशवासी अपना मुल्क को देवी के रूप में पूजा करते हैं इसलिए भारत माता कह कर पुकारते हैं । हर कोई नौजवान अपना देश के लिए मर मिटना चाहते हैं आज स्वतंत्र दिवस पर हर कोई व्यक्ति इस कविता को पढ़कर देश भक्ति में लीन हो जाइए । 


देशभक्ति के लिए छोटी कविता

 

शत् शत् नमन करो शहीदों को, ये बहादुर वीर ।

न्योछावर-किये प्राण अपने, लिख गये देश की तकदीर ।।

अपने बलबूते, देशभक्ति के जज्बे से, हमें आजादी दिलाई है ।

दिलो में रहेंगे अमर शहीद सदा, लिखा जिससे वो स्लकी स्याही है ।।

वतन की खुशियों की खातिर, अपना खून बहाया हो ।

मिलती रहेगी हमें प्रेरणा, हमारे दिलों में समाए हो ।।

दिलायी हमें आजादी, नभ में फैली है सूरज की लाली ।

प्रकृति भी गूंज उठी है, है वतन में आजादी की हरियाली ।।

है हम आजाद, देश में फैली है आजादी की खुशहाली ।

फर्ज है हमारा, मरते दम तक करें देश की रखवाली ।।

रहे देश सुरक्षित, करें प्रगति हमारा वतन ।

सुख शांति रहे देश में, करते रहे हम पुरे जतन ।।

होगा देश का विकास, जब निभाएंगे अपना फर्ज ।

रहे तैयार देश सेवा खातिर, सुरेश करे है आपसे अर्ज ।।

 👇👇

भारत स्वतंत्र दिवस ।। 15 अगस्त 1947 का यह है सच्चा इतिहास जानें ।।


नेहरू परिवार का यह है काला सच जानने के बाद आप भी चौंक जाएंगे

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने