जादू टोना के लक्षण कैसे समझ सकते है और उससे कैसे बच सकते हैं जानिए हमारे साथ मित्रों नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । जादू टोना आज से नहीं प्राचीन काल से लोग प्रयोग करते आ रहे हैं । इसका ऐसा प्रभाव होता है कि इंसान का जिंदगी ही बदल देता है चारों ओर अंधेरा ही अंधेरा छा जाता है । जादू टोना से लोगों को भला भी होते हैं और खराब भी होते हैं पर जादू टोना से लोगों का सबसे ज्यादा खराब ही काम करते हैं । क्योंकि जादू टोना से ही लोग बदला लेते हैं अगर किसी के शत्रु हैं तो उन्हें अपने वश में कर लेते हैं । जैसे कि शक्ति और धन से अगर उसे पराजित नहीं कर सकते हैं तो जादू टोना से ऐसे लोगों को पराजित करता है । शत्रु चाहे वह कितने भी बलवान क्यों ना हो ।
जादू टोना का प्रभाव हर कोई व्यक्ति समझ नहीं सकते हैं यह तो वही लोग समझ सकते हैं जो लोग ज्योतिषी तांत्रिक विद्या सीखे हुए हैं । जादू टोना एक अदृश्य शक्ति है इसका शक्ति प्रबल है इसका समझना इतना आसान नहीं है । अगर आपके जीवन में कोई भी व्यक्ति जादू टोना कर दिए तो आपके जीवन में ऐसे प्रभाव होंगे जहां आप कोई भी शुभ काम करने जाएंगे तो बाधा उत्पन्न शुरू हो जाएंगे । इसलिए आपको यह समझना बहुत जरूरी है कि आपसे जो भी काम में बाधा आ रहे हैं इसका कारण क्या है । दोस्तों अगर आपके जीवन में हमेशा कोई ना कोई बाधा विघ्न आ रहे हैं तो यह समझना कि आप पर कोई काला जादू कर दिए हैं । जिस व्यक्ति ने आप पर काला जादू कर दिया है उस व्यक्ति को देखते ही आपके दिल में घबराहट एवं डर पैदा होने लगेगा चाहे आप उनसे कितने भी बलवान क्यों ना हो । जादू टोना करने वाले व्यक्ति के सामने देखकर डरेंगे घबराहट महसूस करने लगेंगे क्योंकि वह व्यक्ति आपको पूरी तरह जादू टोना करके वश में कर लिया है ।
दोस्तों बहुत इंसान ऐसा है कि अगर कोई अच्छा खा रहे हैं पहन रहे हैं सुखी परिवार है तो उन्हें जलन से पैदा होते हैं । बहुत ऐसे लोग हैं जहां अच्छा पीना अच्छा रहना देखना नहीं चाहते हैं शत्रुता निभाने के लिए तंत्र मंत्र जादू से दूसरों के घर बर्बाद कर देते हैं । जादू टोना का वह प्रभाव होता है कि सुखी परिवार में दुख में परिवर्तित कर सकते हैं ।
यदि किसी के घर में कोई व्यक्ति काला जादू कर दिए तो कैसे समझ सकते हैं ।
जैसे कि अगर घर में मिट्टी के कलश है और वह अचानक टूट जाए तो आप समझ जाइए कि किसने आपके घर में काला जादू कर दिए हैं जिसके प्रभाव से अचानक मिट्टी का बर्तन टूट गया है । जादू टोना का प्रभाव बहुत ही अशुद्ध होते हैं जहां घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव होते हैं ऐसे काला जादू टोना बहुत जल्द काम करना शुरू कर देता है । घर के सदस्यों के अचानक अच्छा खासा नौकरी छूट जाना यह भी काला जादू टोना का संकेत देते हैं । सदस्य में कोई भी दुकानदारी या व्यापार में हमेशा नुकसान का सामना करना पड़ रहा है तो यह भी समझ जाइए कि आपके घर में कोई काला जादू टोना कर दिए हैं जिसके कारण और हर सदस्य के भीतर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव भरा हुआ है जिससे हर काम में बाधा उत्पन्न हो रहे हैं । यदि आपके घर में किसने जादू टोना कर दिए तो सुबह और शाम में कौवा आपके घर के ऊपर काऊ काऊ करके आवाज करेंगे जिससे यह संकेत देते हैं कि आपके घर में किसने काला जादू कर दिए हैं । कुत्ता हमेशा घर में रोना बिल्ली हमेशा घर में रोना यह सब काला जादू टोना के संकेत हैं जिससे आपके कुछ ना कुछ अपशगुन होने वाले हैं ।
जादू टोना से कैसे बचें
दोस्तों आपको हमेशा इस बात पर याद रखना चाहिए कि जादू टोना जो लोग करते हैं भूत प्रेत आत्माओं से खिलवाड़ करते हैं क्योंकि उन्हीं आत्माओं के द्वारा आपके घर में नकारात्मक प्रभाव बढ़ा देते हैं । जिससे आपके परिवार के भीतर दुख में परिवर्तित हो जाता है । अब ऐसे खतरनाक जादू टोना से बचने का एक ही उपाय है जो कि आप प्रतिदिन सुबह या शाम के समय भजन कीर्तन करें । भजन कीर्तन करने से नकारात्मक प्रभाव पूरी तरह खत्म हो जाता है और सकारात्मक प्रभाव आपके घर में प्रवेश करेंगे जिससे हमेशा काला जादू से बचे रहेंगे । घर में कोई भी व्यक्ति जादू टोना कर दिए हैं तो वह भी क्षण भर में कट जाएंगे । इसलिए आप सुबह शाम दोनो टाइम में भजन कर्तन करें । हरि नाम करें । मंत्र पाठ करें। भगवान शिव की आराधना करें । हनुमान चालीसा पाठ पढ़े । यदि आपके घर में भगवान की आराधना हो रहे हैं तो आप समझ जाइए कि आपके घर में कोई भी व्यक्ति जादू टोना कर नहीं सकते हैं ।
यदि आप पर किसने जादू टोना कर दिए हैं तो हनुमान के चित्र वाले एक सिक्का गले में धारण करके हमेशा रखें । कोई भी व्यक्ति जादू टोना करने से वह व्यक्ति खुद ही पागल हो जाएंगे और आप पर लगे जादू टोना कुछ दिन के अंदर ठीक हो जाएंगे । मंगलवार के दिन सुबह नहा धोकर बजरंगबली हनुमान के मंदिर जाकर पूजा अर्चना करके बजरंगबली हनुमान के चित्र वाले सिक्का एक लाल धागे में बांधकर गले में पहन कर रखें ।
मित्रों मुझे उम्मीद है कि हमारी जानकारी आपको पसंद आया होगा और भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ इसी तरह जुड़े रहिए आपका दिन शुभ हो मंगलमय हो
लाल किताब के सिद्ध 25 टोटके और उपाय