सांप काटने से इस पावरफुल जड़ी बूटी से करें इलाज मित्र नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । दोस्तों सांप को देखते ही हमें डर लगता है क्योंकि हम जानते हैं सांप अगर किसी को काटते हैं तो उसको बचाना मुश्किल है मतलब किसी भी प्राणी को अगर काटते हैं तो उसकी मृत्यु हो जाता है । तो दोस्तों आज हम इसी टॉपिक पर बातें करेंगे जहां हमारे यह पोस्ट पढ़ने वालों को बहुत ही अच्छा बेनिफिट होंगे । दोस्तों यहां आपके लिए जो भी अपने आर्टिकल के माध्यम में लिखा है सभी जानकारी एक्सपोर्ट से लिया गया है आशा करते हैं आपको यह पोस्ट पसंद आएंगे और आपके लिए काम का भी होंगे ।
भारत में कई प्रजातियों का सर्प पाए जाते हैं लेकिन सभी सांपों के अंदर जहर नहीं होती है । अधिकांश लोग सांप देखते ही डर के मारे भाग जाते हैं और काटने की बात तो अलग ही है । अगर किसी व्यक्ति को बिना जहरवाले सांप काट दिया तो डर से ही उनके प्राण आधा समाप्त हो जाता है । मित्रों हम सभी सांप से डरते हैं मगर आपको पता होना चाहिए कि सांप भी मनुष्य को देखते ही डर जाते हैं अपनी जान बचाने के लिए वार करते हैं कभी कभी ।
प्रिय मित्रों सांप से हमें डरना नहीं है और ना ही सांप के नजदीक जाना है । अगर आपके घर में या आपके नजदीक में कभी सांप दिख जाए तो उसे किसी सुरक्षित जगह में जाने दीजिए और नहीं तो किसी उंझा को बुलाइए आपका काम इसने कर देंगे ।
अगर किसी व्यक्ति को सांप काट लिया तो सबसे पहले आपको यह देखना है कि जिस जगह पर सांप ने काटा है उस जगह को अच्छी तरह से जांच कर ले । क्योंकि सांप काटने से उस जगह पर सांप के दांत टूट कर रह जाता है । जांच के बाद आप समझ जाएंगे कि जहरीले सांप ने काटा है या कोई और सांप ।
अगर आप को सांप काट दिया तो बिल्कुल डरना नहीं डरने से शरीर के खून और तेज होता है जिससे जहर पूरे शरीर में तुरतं फैल सकता है । इसलिए उस समय बिल्कुल डरना नहीं शांत रहिए । उस समय अगर आपके पास काटने वाला कोई यत्रं है तो जहां सांप ने डंसा हैं उस जगह को काटकर खून निका लिएं जितने हो सके उतने हिम्मत बना कर खून निकालिए इससे आपके शरीर में जहर फैलने से रोकते हैं ।
सांप के काटने पर क्या खाना चाहिए?
ककोड़ा पौधे के जड़ कम से कम 50 ग्राम तक निकाल कर पेस्ट बनाइए उसके बाद दूध में मिलाकर पी जाइए । मैं आपको बताना चाहते हैं कि इस पौधे को ईश्वर से वरदान मिला है कोई भी व्यक्ति को अगर सांप ने काट लिया तो इस पौधे के जड़ सांप काटने वाले मरीज इसे पेस्ट बनाकर दूध के साथ मिलाकर पी लेते हैं तो तुरंत इसका असर होना शुरू हो जाता है और शरीर में किसी भी प्रकार के जहर नहीं रहती हैं बिल्कुल समाप्त कर देता है ।
उसके आधा घंटा के बाद सर्पगंधा के पौधे का जड़ 50 ग्राम तक निकालकर पेस्ट बनाइए और दूध के साथ मिलाकर पी जाइए । इस प्रकार सांप काटने के बाद 24 घंटे के अंदर तीन बार पीना चाहिए इससे शरीर में अगर जहर फैल गया तो उसे पूरी तरह नष्ट कर देंगे और आप स्वस्थ हो जाएंगे ।
प्रिय मित्रों यह था आपके लिए छोटा सा जानकारी अगर हमारे यह जानकारी आपको पसंद आया तो कमेंट अवश्य करें और हमारे साथ जुड़ने के लिए सब्सक्राइबर करें । करोड़पति बना देंगे यह पौधे सिर्फ एक बार पहचान लीजिए