सपने में गरई मछली देख लिया तो आपके साथ कुछ ऐसे होगा चमत्कार

bholanath biswas
0

सपने में गरई मछली देखना



सपने में गरई मछली देखना :


दोस्तों अगर सपने में आप मछली देखते हैं तो आपको चुप नहीं बैठना है क्योंकि ऐसे सपने आपके भाग्य से संबंधित होती है आप जितनी बड़ी मछली देखेंगे उतना ही आपका भाग्य प्रबल होगा उतना ही तेज आपका दिमाग होगा उतनी ही आपके शरीर में शक्ति का आगमन होता है । और तो और आपका स्वास्थ्य सुधार और मजबूत होता है आपकी बुद्धि का विकास होता है इसलिए जब भी आपको सपने में मछली दिखाई दे तो समझ जाए आपका भाग्य जाग चुका है और आप ऐसे में आप चुप मत बैठे क्योंकि यदि आप इस समय को गवा देंगे तो आप बाद में आपको काफी पछतावा होगा । नमस्कार दोस्तों सपना से जुड़ी फिर से एक नया जानकारी लेकर हाजिर हूंअगर आप हमारेसाइट में नया मेंबर हैं तो फॉलो कर लीजिए जब भी कोई नया अपडेट होंगे तो आपके पास पहले नोटिफिकेशन पहुंचेंगे । वैसे तो मछली सपने में अगर कोई देख लेते हैं तो उसको शुभ मानता है मगर ऐसी कौन से मछली हैं जो देखने के बाद आपके जीवन में कुछ अशुभ होने वाले हैं तो दोस्तों लिए जानते हैं ।


सपने में आप जितनी सुंदर और सुनहरी रंग बिरंगी मछली देखते हैं उतना ही आपका भाग्य चमकता है आपका भाग्य तेज होता है आपकी किस्मत खुलता है तो सपने में मछली का देखना बहुत अच्छा सुख-शौक ना होता है अगर आप सपने में मछली को पकड़ते हुए देख रहे हैं क्या आपने मछली को उठा रखा है हाथ में पकड़ लिया है जल से अपने मछली को पकड़ा हुआ है तो सपने में मछली को हाथ में पकड़ा हुआ देखना बहुत शुभ माना जाता है ।  इसका अर्थ होता है समय आपकी मुट्ठी में है आप इस समय जो भी कार्य करेंगे जो निर्णय करेंगे उसमें आपको निश्चित सफलता प्राप्त होगी कम मेहनत में अधिक लाभ प्राप्त करने वाला है । 



सपने में जितनी अधिक चंचल और और बड़ी मछली आप देखेंगे उतना ही आपको तरक्की मिलती है उतना अधिक आपको धन का लाभ प्राप्त होता है । आपकी नौकरी में व्यापार में तरक्की होती है घर परिवार में आपके मान सम्मान और आपके प्यार मोहब्बत में बढ़ोतरी होती है आपके मन की इच्छाएं पूर्ण होती हैं सपने में अगर आप किसी बड़े मछली को देखते हैं । 


तो मरी हुई मछली का देखना आपके भाग्य को धूमिल करता है आने वाला समय आपके लिए संकट भरा और मुश्किल भरा होता है इसलिए आपको सतर्क और सावधान हो जाना चाहिए किसी भी समय किसी के साथदुश्मनी का मुड बन सकता है आपके लिए बुद्धि विवेक पर निर्भर करती है कि आप अपने समय को किस प्रकार हैंडल करेंगे । आप समय को आप अपने हाथ से जाने मत दीजिएगा अगर आपको एक अच्छी ताजी और चलती फिरती मछली जीवित मछली बड़ी मछली दिखाई दे तो समझ जाए आपका भाग्य इस समय काफी एक्टिव है आप अपने इस समय जो कुछ जो भी निर्णय लेंगे जो कार्य करेंगे उसमें आपको बेहतर सफलता हासिल होगी । अगर आप सपने में मछली को कहीं पड़कर उसे खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं या उसके साथ आप कीड़ा कर रहे हैं या उसके साथ आनंद उठाते देख रहे हैं तो समझ जाएं आप आने वाले समय में काफी आनंद जीवन व्यतीत करेंगे आप अपने मन की संपूर्ण इच्छाओं को पूरा कर लेंगे और आप जो भी आपकी अधूरी कार्य होते हैं वह निश्चित रूप से पूर्ण हो जाते हैं । 


ज्यादातर सपने हमारे जीवन की घटनाओं से संबंधित होते हैं स्वप्न शास्त्रों के मुताबिक हर सपना का अपना अलग-अलग महत्व होता है । स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में मछली देखने का भी शुभ या फिर अशुभ अर्थ होता है जिन्हें पहचान लिया तो हम आने वाले स्वप्न फल को पहले से ही जान सकते हैं । सपने में मछली कई तरह से देख सकती हैं जिनके अलग-अलग अर्थ होते हैं जिनमें पहले है अगर सपने में मछली दिखे तो समझ ले की आने वाले समय में कोई शुभ काम होने वाला है जिसके लिए आप बहुत दिनों से प्रयत्न कर रहे थे अब वह समय आ गया है ।


 सपने में डॉल्फिन मछली का दिखना भी काफी शुभ माना जाता है इसका मतलब है कि आने वाले समय में आपका भाग्य चमकने वाला है और आपको धन लाभ होने वाला है । वही अगर अपने सपने में सार्क स्वोर्ड या फिर पिराना मछली दिखे तो यह अशुभ माना जाता है यह कर्ज का बोझ और दुख का संकेत देती है व्यक्ति के भीतर नकारात्मक शक्तियां प्रभावित हो सकती हैं । अगर सपने में रंग बिरंगी छोटी-छोटी मछलियां दिख रही है तो समझ लेने की आने वाले समय में कोई बहुत बड़ी सफलता आपके हाथ लगने वाली है और जीवन में खुशियां आएंगी यह सपना सब घटनाओं का भी संकेत है मतलब है कि कोई शुभ समाचार मिलने वाला है जल्द ही आपको अपना खोया हुआ प्यार और सम्मान मिलने वाला है । सपने में गरई मछली देखना मतलब आपके जीवन में कुछ चमत्कार होने वाले हैं जो आप कभी भी सोचा नहीं था वही काम आपके साथ होने वाले हैं । तो दोस्तों यह था छोटा सा जानकारी हमारे यह पोस्ट आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताइए और हमारे साथ जुड़ने के लिए फॉलो करें धन्यवाद ।


सपने में बहुत सारी मछलियां देखना सपने में काली मछली देखना

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply