Powerful Hanuman Ji Mantra
मित्रों हमारे संसार जीवन में हर किसी के परिवारों में संकट आते रहते हैं । इसके लिए फिक्र ना करें और ना ही चिंता करें संकट मोचन बजरंगबली हनुमान के जो भक्त होते हैं उसे कोई संकट नजदीक नहीं आते हैं । नमस्कार मित्रों हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । यदि आपके किसी भी प्रकार के कोई भी संकट हमेशा आते रहते हैं तो बिल्कुल घबराइए मत आपके लिए हनुमान जी के वह मंत्र लेकर आए हैं जहां एक बार पढ़ने के बाद आप का संकट टल सकता है बस भक्ति और श्रद्धा के साथ करें ।
नीचे दिया गया महाशक्तिशाली मंत्र शायद आपके लिए थोड़ा सा कठिन हो सकता है लेकिन इस मंत्रों का निरंतर जप करने से आपके लिए बहुत ही सरल हो जाएगा । दोस्तों इस मंत्र में महिमा यह है कि अगर आप रोजाना निरंतर जाप करते रहेंगे तो आपके पास यह मंत्रों सिद्ध हो जाएगा ।
आप हर रोज हनुमान चालीसा पढ़े और इस मंत्रों की आप हर दिन सुबह स्नान करने के बाद मंत्रों का जप करते रहे ।
हनुमान जी का महा शक्तिशाली मंत्र
हनुमानअंजनीसूनुर्वायुपुत्रो महाबल:
रामेष्ट:फाल्गुनसख:पिंगाक्षोअमितविक्रम:
उदधिक्रमणश्चेव सीताशोकविनाशन:
लक्ष्मणप्राणदाता च दशग्रीवस्य दर्पहा
एवं द्वादश नामानि कपीन्द्रस्य महात्मन:
स्वापकाले प्रबोधे च यात्राकाले
च य:पठेत्तस्य सर्वभयं नास्ति
रणे च विजयी भवेत्
ऊँ हं हनुमते नमः
🙏🌷🙏
जय रघुकुल-मणि के प्रिय सेवक
जय गौरीपति के अवतार
जय लक्ष्मण के परिरक्षक
जय सीता के खोजनहार।
जय निशिचर-गण के विध्वंशक
भक्त-जनों के परित्राता
कायरता कलि कलेश निवारक
महा-बुद्धि बल के दाता
भाग्य-विधाता हो दुखियो के
करुणा के तुम हो आगार
जय लक्ष्मण के परिरक्षक
जय सीता के खोजनहार।
इस मंत्र का जाप कभी भी कर सकते हैं इसका कोई निर्धारित जगह नहीं है और ना ही समय । मन में सिर्फ भक्ति और श्रद्धा होनी चाहिए बजरंगबली हनुमान आपको सदैव कृपा करते रहेंगे और अपने संकटों से बचाते रहेंगे ।