बवासीर को खत्म करना चाहते हैं तो आज ही करें प्रभावशाली टोटके

bholanath biswas
0
health tips


बवासीर जड़ से खत्म कैसे होता है ?


प्राचीन काल से लोगों के कल्याण के लिए टोने-टोटके का प्रयोग करते आ रहे हैं । लेकिन आज के दौर में कुछ लोग इसे अंधविश्वास मानते हैं दोस्तों आप जानते हैं कि बाबासीर एक ऐसा भयानक बीमारी है ना तो किसी दवाओं से ठीक होता हैं और ना ही बवासीर जैसी बीमारी को आजतक कोई डॉक्टर ठीक कर पाए हैं । यदि किसी के बवासीर ठीक हुआ है तो यह जड़ी बूटी और टोने टोटके से । जो व्यक्ति लंबे समय से बाबासीर जैसी बीमारियों से परेशान हैं आज उनके लिए यह पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण है। नमस्कार दोस्तों हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । 



जब आप हमारे वेबसाइट में अपना परेशानियों का हल निकालने के लिए क्लिक करके आए गए हैं तो आपका परेशानी दूर अवश्य होंगे । हमारे उद्देश्य यह है कि लोगों का भला करना और उनका परेशानियों को दूर करना । अगर कोई व्यक्ति किसी बीमारी के लिए परेशान हैं तो उसका परेशानियों को दूर करने के लिए हम भरपूर प्रयास करेंगे। कुछ बीमारी ऐसे हैं कि ना एलोपैथिक से ठीक होते हैं और ना ही जड़ी बूटी से, ऐसे व्यक्ति को टोटके अपनाना चाहिए ।


 टोटके एक ऐसा शक्तिशाली होता है जो कि एक अदृश्य शक्ति है और अदृश्य शक्ति में प्रबल शक्ति होता है जिससे आम इंसान को समझ पाना सरल नहीं है । दोस्तों अगर बवासीर से छुटकारा पाना चाहते हैं तो हमारे यह पोस्ट पढ़े समझे उसके बाद जो भी उपाय बताया गया है करें । 


जिस व्यक्ति बाबासीर जैसी बीमारियों से परेशान है उन्हें पता है कि बाबासीर जैसी बीमारी कितना खतरनाक होता है । ना तो वह ठीक से बैठ पाते हैं और ना ही किसी को बोल सकते हैं । ऐसे में वह व्यक्ति ना ही अपने घर के कामकाज सही से कर पाते हैं । बाबासीर एक ऐसा बीमारी है किसी के साथ भी कभी भी हो सकता है । जब आपका बाबासीर जैसी बीमारी दिखाई दे तो खान-पान का ध्यान जरूर रखना चाहिए । 


बवासीर जैसी बीमारी उन व्यक्तियों में सबसे ज्यादा दिखाई देता है जो व्यक्ति हमेशा बैठकर काम करते हैं। कोई भी व्यक्ति दिनभर अगर बैठ कर काम करेंगे तो बवासीर होने का संभावना ज्यादा होता है । क्योंकि बैठने से उस जगह गर्म हो जाता हैं जिससे स्किन नरम होने का कारण मॉल त्याग करते समय कट जाता । अगर किसी व्यक्ति के साथ बार-बार इस तरह कट जाता है तो धीरे-धीरे बाबासीर जैसी बीमारी का रूप धारण करता है । 


डॉक्टर के अनुसार बाबासीर कई प्रकार के होते हैं जिस से तरह-तरह की इलाज भी करते हैं । लेकिन आज तक बवासीर जैसी बीमारी को जड़ से खत्म नहीं कर पाए । यदि आप बवासीर से परेशान हैं लंबे दिनों से तो बिल्कुल चिंता मत कीजिए कुछ उपाय हम आपको बताने जा रहे हैं इस उपाय को आप जरूर करें । 


बवासीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति खान पीन का ध्यान अवश्य दिजिए । 


सुबह में आप कुछ भी नाश्ता करें लेकिन नाश्ता करते समय चार से पांच बार पानी पिए । दुपुर में यदि आप चावल का भोजन कर रहे हैं तो चावल में दाल अधिक मिला लें । रात में डिनर पर रोटी खाएं । लेकिन डिनर करते समय चार से पांच बार धकाधक पानी पिएं । दिन भर सबसे ज्यादा पानी पीना होगा । इससे मल त्याग करते समय दिक्कत नहीं होगा । इस समय मीट ,अंडा , कच्चे केला के सब्जी और चाय यह सब आपको परहेज करना होगा । दुपुर के भोजन करते समय पपीता उबालकर चावल के साथ मिलाकर खाएं । 


 

       बवासीर के लिए टोटके अपनाएं


👉 सर्प की केंचुली जलाकर और उससे लंगोट को धूनी देकर बवासीर पीड़ित व्यक्ति को वह लंगोट पहनने को दिजिए ।  अब बवासीर कुछ दिनों में धीरे-धीरे शांत होने लगेगा ।

👉मंगलवार के दिन सफेद और लाल रंग के धागों को आपस में मिलाकर बट लें और पाँवों के अँगूठों में बाँध लें । इससे बवासीर का रोग धीरे-धीरे समाप्त हो जाता है ।
 👉 कहीं से भी काले धतूरे की जड़ उठाकर लाएं  और उसे लाल धागे में बांधकर कमर में लटका दीजिए लगभग 6 महीना तक इससे बवासीर जैसी बीमारी जड़ से खत्म हो जाता है ।

यहां बताया गया तीनों टोटके में से एक टोटके अपनाएं हैं और उसके बाद देखिए चमत्कार । आप बवासीर जैसी बीमारियों से छुटकारा बहुत जल्द ही पाएंगे बस जिस तरह बताया गया उस तरह करें । 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply